Gold Silver Rate Today- सोने और चांदी के रेट कल एमसीएक्स पर गिरकर बंद हुए थे. आज अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. एमसीएक्स पर दोनों ही कीमती धातुओं के भाव पर कमजोर ग्लोबल संकेतों का नकारात्मक असर नहीं हुआ है और सोने का भाव रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है.
नई दिल्ली. रिकॉर्ड स्तर की ओर बढ़ रहे सोने की तेजी पर कल ब्रेक लगा था. लेकिन, आज सोना फिर लंबे कदम के साथ बढ़ने लगा है. चांदी भी कल की गिरावट से उबरकर आज बढ़त के साथ कारोबार कर रही है. सोना धीरे-धीरे अपने ऑल टाइम हाई 56,200 रुपये की ओर बढ़ रहा है. आज, यानी शुक्रवार 6 जनवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.31 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. चांदी का भाव (Silver price Today) भी 0.37 फीसदी मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें – RBI KYC Guidelines: क्या वीडियो आईडेंटिफिकेशन से पूरा हो जाएगा फ्रेश KYC प्रोसेस? आरबीआई ने दिया नया अपडेट
शुक्रवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) सुबह 09:15 बजे तक कल के बंद भाव से 31 रुपये बढ़कर 55,321 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 55,382 रुपये पर खुला था. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव एमसीएक्स पर 500 रुपये गिरकर 55,267 रुपये पर बंद हुआ था. गुरुवार को एमसीएक्स पर सोने का रेट 0.90 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था. वहीं चांदी ने भी 1.68 फीसदी लुढ़ककर क्लोजिंग दी थी.
चांदी हुई तेज
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज चांदी का भाव (Silver rate Today) 251 रुपये उछलकर 68,329 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का भाव आज 68,389 रुपये पर खुला. भाव एक बार 68,395 रुपये तक चला गया. लेकिन, थोड़ी देर बाद यह 69,330 रुपये हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर चांदी का भाव 1,168 रुपये गिरकर 68,150 रुपये पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें – BSNL की 5G सर्विस पर अश्विनी वैष्णव ने दिया बड़ा बयान, इस तारीख को शुरू होगी सुविधा!
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के रेट में नरमी है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 0.83 फीसदी गिरकर 1,836.66 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का रेट (Silver Price) आज काफी ज्यादा गिरा है. सिल्वर का भाव 1.83 फीसदी गिरकर 23.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
कल सर्राफा बाजार में गिरा रेट
भारतीय सर्राफा बाजार में कल यानी गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई थी. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 55,994 रुपये का हो गया है. चांदी का रेट भी घटकर 69,286 रुपये रह गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 201 रुपये के नुकसान के साथ 55,994 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. बुधवार को सोना 56,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी गुरुवार को 1,475 रुपये की गिरावट के साथ 69,286 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.