Today Share Market: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 452.90 अंक गिरकर 59,900 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 132.70 अंक टूटकर 17,859.50 पर बंद हुआ.
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. बाजार में मुनाफावसूली का दबाव हावी रहा. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. वहीं आईटी, बैंकिंग, मेटल और फार्मा शेयरों में गिरावट नजर आई. बाजार में रियल्टी, पीएसई और ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 452.90 अंक यानी 0.75 फीसदी गिरकर 59,900 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) 132.70 अंक यानी 0.74 फीसदी टूटकर 17,859.50 पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें – Share Market Opening : बढ़त पर खुलकर फिसला बाजार, ग्लोबल मार्केट के दबाव में बिकवाली, किन शेयरों में दिखा नुकसान
पिछले कारोबारी सत्र में, गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 304 अंक गिरकर 60,353 पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंक टूटकर 17,992 पर बंद हुआ था.
सरकार FY23 के लिए इकोनॉमिक ग्रोथ का पहला अग्रिम अनुमान आज जारी करेगी
नेशनल स्टैटिकल ऑफिस यानी एनएसओ (NSO) 2022-23 के लिए इकोनॉमिक ग्रोथ का पहला अग्रिम आकलन शुक्रवार शाम को जारी करेगा. इसके तीन हफ्ते बाद, एक फरवरी को लोकसभा में बजट पेश होगा. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इन आंकड़ों का उपयोग अगले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार के बजट को तैयार करने के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें – BSNL की 5G सर्विस पर अश्विनी वैष्णव ने दिया बड़ा बयान, इस तारीख को शुरू होगी सुविधा!
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक का विदेशी मुद्रा भंडार 8 साल के लो पर पहुंचा
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक का विदेशी मुद्रा भंडार आठ वर्ष के निचले स्तर 5.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे देश के सामने चूक का जोखिम भी बढ़ गया है. अर्थव्यवस्था को संभालने के सरकार के प्रयासों के बावजूद देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है. डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) का विदेशी मुद्रा भंडार 30 दिसंबर 2022 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान घटकर 5.576 अरब डॉलर रह गया जो इसका 8 साल का निचला स्तर है.
ग्राहक को KYC अपडेट करवाने के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं: RBI
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंक के खाताधारकों ने अगर अपने वैध दस्तावेज जमा करवा दिए हैं और उनके पते में कोई बदलाव नहीं हुआ है तो ‘अपने ग्राहक को जानें (KYC)’ विवरण को अपडेट करवाने के लिए उन्हें बैंक ब्रांच जाने की कोई जरूरत नहीं है. इसमें कहा गया कि यदि केवाईसी विवरण में कोई बदलाव नहीं है तो खाताधारक अपनी ईमेल आईडी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, एटीएम या किसी भी अन्य डिजिटल माध्यम के जरिए स्व-घोषणा पत्र जमा करवा सकते हैं.