All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Free Credit Score Check : WhatsApp पर फ्री में चेक करिए क्रेडिट स्कोर, कुछ क्लिक्स में चल जाता है पता

Credit Score Check: आपकी फाइनेंशियल हेल्थ के लिए क्रेडिट स्कोर का अच्छा होना जरूरी है. अच्छा क्रेडिट स्कोर हो तो आप कई फायदे उठा सकते हैं. अच्छी बात है कि आप वॉट्सऐप के जरिए भी आसानी से अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं, वो भी फ्री में.

Credit Score Check: क्रेडिट स्कोर चेक करना अच्छी आदत है. आपको टाइम-टाइम पर अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहना चाहिए. आपकी फाइनेंशियल हेल्थ के लिए क्रेडिट स्कोर का अच्छा होना जरूरी है. अच्छा क्रेडिट स्कोर हो तो आप कई फायदे उठा सकते हैं. आप सस्ता लोन पाने के लिए इसकी मदद ले सकते हैं. लोन वगैरह के लिए अप्लाई करना हो तो आपका क्रेडिट स्कोर ही तय करता है कि आपको लोन मिलेगा या नहीं. अच्छी बात है कि आप वॉट्सऐप के जरिए भी आसानी से अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं, वो भी फ्री में. 

ये भी पढ़ें –  PhonePe का ऑफिस इंडिया में हुआ शिफ्ट! कंपनी ने चुकाया करोड़ों रुपये का टैक्स

कैसे चेक कर सकते हैं वॉट्सऐप पर अपना क्रेडिट स्कोर

Experian India और WishFin जैसी क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनियां है, जो ग्राहकों को फ्री में क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा देती हैं. आप बस कुछ क्लिक्स में अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं.

Experian India Credit Score

  • सबसे पहले आपको अपने WhatsApp अकाउंट से नंबर +91-9920035444 पर ‘Hey’ भेजना है. 
  • आपसे कुछ बेसिक डीटेल्स मांगी जाएंगी जैसे कि आपका नाम, नंबर, आईडी.
  • ये डीटेल्स शेयर करने के बाद तुरंत आपके WhatsApp पर एक एक्सपीरियन कोड आएगा.
  • आप इस पासवर्ड के जरिए क्रेडिट रिपोर्ट की सेफ कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. ये कॉपी आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दी जाएगी.

ये भी पढ़ें –  Macrotech Developers: मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग दिसंबर तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 3,035 करोड़ रुपये हुई

WishFin Credit Score Check

  • 8287 151 151 पर मिस्ड कॉल दें
  • आपका नंबर WhatsApp चैट पर जुड़ जाएगा.
  • अपना नाम, जन्म तिथि और लिंग दर्ज करके प्रोसेस शुरू करें.
  • अपना पैन नंबर टाइप करें.
  • अपना एड्रेस डालें (एड्रेस वही होना चाहिए जो आपके बैंकिंग डीटेल में है)
  • राज्य और पिनकोड के बाद जिस शहर में रहते हैं, उसका नाम डालें. आखिर में आपकी ईमेल आईडी मांगी जाएगी.
  • आप अपने वॉट्सऐप चैट बॉक्स में अपना लेटेस्ट सिबिल स्कोर देख सकते हैं.

क्यों जरूरी है क्रेडिट स्कोर?

सिबिल स्कोर से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पता चलती है. बैंक लोन अप्लाई करने वाले का सिबिल स्कोर देखते हैं. इससे आपका लोन बिहेवियर देखा जाता है. क्रेडिट स्कोर में मौजूदा लोन, बिल का पेमेंट का खाका होता है. क्रेडिट स्कोर का दायरा 300 से 900 के बीच होता है. 700 या इससे ज्यादा स्कोर हो तो बैंक इसे अच्छा मानते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top