डीएनए हिंदीः WhatsApp अगस्त 2021 में अपने डिसेपियरिंग मैसेजेज (Disappearing messages) फीचर को लॉन्च किया था. लॉन्च होने के बाद से ही इस फीचर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और यह ऐप के मोस्ट पॉपुलर फीचर्स में से एक है. इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि कोई भी व्यक्ति डिसेपियरिंग मैसेज को सेव नहीं कर सकता है और यह मैसेज सेंडर द्वारा सेट किए गए टाइम के बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएगा. अब कंपनी एक और फीचर पर काम कर रही है जिसकी मदद से आप डिसेपियरिंग मैसेजेज को भी सेव कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-Income Tax: बड़ी खबर! नए वाले में है 7 इनकम टैक्स स्लैब, बजट से पहले जान लो अहम जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को डिसेपियरिंग मैसेज को सेव करने का मौका देगा. इस फीचर का नाम Kept Feature है और अभी यह बीटा टेस्टिंग में है. WaBetaInfo के रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप अभी ‘kept message फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को अस्थाई रूप से डिसेपियरिंग मैसेज को सेव करने का मौका देगा. यह फीचर यूजर्स को डिसेपियरिंग मैसेज ऑन कर के भेजे गए मैसेज पर ज्यादा कंट्रोल देने के लिए डिजाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें-FD पर ब्याज की ‘महाराजा’ है PNB की ये स्कीम, मिल रहा जबरदस्त रिटर्न!
यूजर्स जल्द ही केप्ट मैसेज फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे जिसके ऑन होने के बाद चैट से मैसेज अपने आप डिलीट नहीं होंगे और उस कन्वर्सेशन को सभी लोग देख सकेंगे. इसके साथ ही यूजर्स के पास किसी भी मैसेज को unkeep करने का ऑप्शन भी होगा जिससे मैसेज हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा. Disappearing message ऑन कर के भेजे गए मैसेज को सेव करने पर उसमें एक बुकमार्क आइकन जुड़ जाएगा. लेकिन इसमें गौर करने वाली बात यह है कि चैट में भेजे गए मैसेज को सभी पार्टीसिपेंट्स कभी भी डिलीट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Budget 2023-24: जल्दी करें ये काम वरना कटकर आएगी अकाउंट में जनवरी की सैलरी
बता दें कि वॉट्सऐप इस फीचर को टेस्टिंग पूरा होने के बाद लॉन्च कर सकता है. इसके अलावा कंपनी ओर भी कई फीचर्स पर काम कर रही है. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही यूजर्स को QR Code के जरिए अपना डेटा एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने का फीचर भी लॉन्च कर सकता है.