All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Toyota Hilux: कैंपिंग-ऑफ रोडिंग वालों की होगी मौज, टोयोटा ने फिर शुरू की पिक-अप ट्रक की बुकिंग, जानें कितनी और फीचर्स

हिल्क्स में टोयोटा ने काफी पॉवरफुल इंजन दिया है. इसमें 2.8 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ बेचा जा रहा है…

जापानी कार कंपनी टोयोटा ने भारतीय बाजार में एक बार फिर अपने पिक-अप ट्रक हिल्क्स की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने इसकी जानकारी भी दे दी है. ऑफ रोडर SUV थार, गुरखा की तरह ही पिक-अप ट्रक्स के भी अलग फैंस होते हैं. पिक-अप ट्रक्स को खासतौर से वो लोग पसंद करते हैं जो लोग कैंपिंग, पहाड़ी इलाकों में घूमना, रुकना पसंद करते हैं. आगे बात करते हैं हिलक्स के कीमत और फीचर्स की…

ये भी पढ़ें-  होंडा ने दिखाई अपनी नई SUV की तस्वीर, बताया कब होगी लॉन्च

टोयोटा के इस पिक-अप में लैदर सीट्स, ड्युल जोन फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, स्मार्ट एंट्री, ऑटो हैड लैंप, आठ इंच की इंफोटेनमेंट टेबल स्टाइल स्क्रीन, एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले जैसे फीचर्स इसमें मिलते हैं.

पिक-अप हिलक्स में सेफ्टी पर भी जोर दिया गया है. इस ट्रक में 7 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, मौसम और सड़क के मुताबिक बेहतर कंट्रोल के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, टायर एंगल मॉनिटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, पावर और ईको ड्राइविंग मोड्स और 4X4 जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. ये सभी फीचर्स पिक अप ट्रक के सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड रखे गए हैं.

हिल्क्स में टोयोटा ने काफी पॉवरफुल इंजन दिया है. इसमें 2.8 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ बेचा जा रहा है.

कीमत

टोयोटा के प्रीमियम पिक-अप हिल्क्स के तीन वैरिएंट की कंपनी बुकिंग कर रही है. AMT स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 33.99 लाख रुपये है जो कि इसका सबसे सस्ता वैरिएंट भी है. मिड वैरिएंट के तौर पर कंपनी की ओर से 4×4 एमटी हाई को ऑफर किया जा रहा है और उसकी एक्स शोरुम कीमत 35.80 लाख रुपये है. इसके टॉप वैरिएंट 4×4 एटी हाई की एक्स शोरुम कीमत 36.80 लाख रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें- थार की सवारी करने का सपना होगा पूरा, मात्र 9.99 लाख रुपये में लॉन्च हुई 2023 Mahindra Thar

कंपनी ने इस पिक-अप को भारतीय बाजार में साल 2022 में लॉन्च किया था. बाद में जब इस पिक-अप की डिमांड बढ़ी और लोगों का बढ़िया रिस्पांस मिलने लगा तो डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम वाली स्थिति बन गई. इसे देखते हुए कंपनी ने इसकी बुकिंग को टेंप्रेरी तौर पर रोक दिया था.

भारतीय बाजार में इस पिक-अप की तरह ही इसुजु भी अपने पिक-अप ट्रकों की बिक्री करती है. पिक अप ट्रकों की बिक्री महिंद्रा और टाटा भी करते हैं लेकिन उनका इस्तेमाल सामान ढोने के लिए ज्यादा किया जाता है वहीं टोयोटा हिल्क्स और इसुजु के पिक-अप ट्रक्स प्रीमियम कैटेगरी के पिक अप हैं. ये सेफ्टी से भी लैस होते हैं औऱ फीचर रिच होते हैं. इसलिए लोग इनका इस्तेमाल टूरिंग के लिए भी करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top