All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

गैंगस्टर संदीप शेट्टी हत्याकांड: पकड़े गए आरोपी कर चुके हैं 6 कत्ल, सुपारी लेकर मार देते हैं गोली

Gangster Sandeep Shetty Murder Case Update: नागौर जिला मुख्यालय पर बीते वर्ष 19 सितंबर को हुए गैंगस्टर संदीप शेट्टी हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार आरोपी बेहद खूंखार किस्म के हैं. यह गैंग पूर्व में छह कत्ल कर चुकी है. गैंग के लोग सुपारी लेकर टारगेट को गोलियों से भून डालते हैं. दिल्ली पुलिस ने हाल ही में इन आरोपियों को नागौर पुलिस को सौंपा है.

नागौर. राजस्थान के नागौर जिला मुख्यालय पर कोर्ट के बाहर हुए गैंगेस्टर संदीप शेट्टी हत्याकांड (Gangster Sandeep Shetty Murder Case) मामले में चौकान्ने वाला खुलासा हुआ है. इस हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर दिप्ती यादव, अनुप धावा और बापर्दा आरोपी ने पूछताछ के दौरान हत्या की आधा दर्जन वारदातें कबूली हैं. यह गैंग सुपारी लेकर हत्याओं को अंजाम देती है. इसका नेटवर्क राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है. यह गैंग लूट की वारदातों में भी लिप्त रही है. गैंग से पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Bad Smell: घर से आ रही थी बदबू..पड़ोसियों ने पुलिस बुलाई, पालतू कुत्ते के साथ मिली महिला की लाश

नागौर में बीते वर्ष 19 सितंबर को हुए संदीप शेट्टी हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार गैंगस्टर दीप्ति यादव अनूप धावा और बापर्दा गिरफ्तार आरोपी को हाल ही दिल्ली पुलिस नागौर लेकर आई. उसके बाद संदीप शेट्टी की हत्या के मामले में नागौर कोर्ट ने इन तीनों आरोपियों को नागौर पुलिस को सौंप दिया. नागौर पुलिस ने जब गैंगस्टर दीप्ति यादव शूटर, अनूप धावा और बापर्दा आरोपी से पूछताछ शुरू की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. यह गैंग सुपारी लेकर हत्या करती हैं. इस गैंग ने आधा दर्जन हत्या की वारदातों को अंजाम दिया है.

हिसार और मेरठ में भी हत्या की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं
आरोपी हरियाणा के हिसार और मेरठ में भी हत्या की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों ने हरियाणा के अंबाला में वर्ष 2018 में रणधीर सिंह की गोलियां मारकर हत्या करना कबूला है. वर्ष 2018 में ही हरियाणा के शीशवाल की कुलदीप की हत्या की. इसके बाद वर्ष 2019 में मेरठ के बाउंसर मनोज की हत्या की. वर्ष 2020 मॆं हरियाणा के शीशवाल में अमित गोस्वामी की हत्या की. इसके बाद गत वर्ष सितंबर मे नागौर कोर्ट के बाहर संदीप शेट्टी की हत्या की गई.

पुणे में ज्वेलरी शोरूम में 2 किलो सोने के जेवर लूटे थे
आरोपी इसके अलावा पुणे के एक ज्वेलरी शोरूम में 2 किलो सोने के जेवरात लूट की वारदात कर चुके हैं. इन वारदातों के अलावा फायरिंग करने और लूट करने की और भी वारदातें इन आरोपियों ने की है. संदीप शेट्टी की हत्या करने वाली इस गैंग का सरगना दीप्ति यादव है. उसके निर्देशन में यह पूरी गैंग संचालित होती है. दिप्ती के साथ पकड़ा गया बापर्दा शूटर बेहद खतरनाक है. वह चार हत्याएं कर चुका है.

ये भी पढ़ें –बैंक का मैसेज समझ लड़की ने किया Call, अकाउंट से उड़ गए 30 लाख रुपये, भूलकर भी न करें ये गलती

शेट्टी की गैंग भी कर चुकी है बदला लेने का ऐलान
इस बापर्दा शूटर को शिनाख्त परेड के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. शिनाख्त होने के बाद इस शूटर को पुलिस रिमांड पर लेगी. तब कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. गौरतलब है कि गत वर्ष सितंबर में नागौर कोर्ट के बाहर गैंगस्टर संदीप शेट्टी की हत्या की गई थी. इस मामले में संदीप शेट्टी की गैंग भी बदला लेने के लिए सवा करोड़ रुपए की सुपारी का ऐलान कर चुकी है. संदीप शेट्टी की गैंग द्वारा हत्या कर देने के डर से दीप्ति यादव ने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया थ. इसके बाद शूटरों को नागौर पुलिस ने नेपाल में दबोच लिया था.

एक शूटर नाबालिग निकला
मामला विदेश से जुड़ा होने के चलते इन्हें दिल्ली पुलिस को सौंपा गया. इनमें से एक शूटर नाबालिग निकला. नाबालिग शूटर को बाल संप्रेषण गृह भेजा जा चुका है. वहीं दीप्ति यादव और दो शूटरों को दिल्ली पुलिस नागौर लेकर आई और कोर्ट में पेश किया गया. नागौर कोर्ट ने संदीप शेट्टी की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए कोतवाली पुलिस को सौंपा है. बापर्दा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. वहीं गैंगस्टर दीप्ति यादव व अनूप धावा से कोतवाली थाने में पूछताछ चल रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top