All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Software Company Jobs: कंपनियों में छटनी के दौर में TCS देगी 1.25 लाख से ज्यादा नौकरियां

देश की काफी बड़ी सॉप्टवेयर कंपनी टीसीएस लाखों उम्मीदवारों को नौकरी देने वाली है. नए फिनासियल ईयर में कंपनी 1.5 लाख नौकरी देगी.

Software Company Hiring: देश की काफी बड़ी सॉप्टवेयर कंपनी टीसीएस लाखों उम्मीदवारों को नौकरी देने वाली है. दिसंबर 2022 की तिमाही में कुल संख्या में गिरावट देखने के बाद नए फाइनेंसियल ईयर 2023-24 में 1.25 लाख से अधिक लोगों को नौकरी देने का फैसला किया है. कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,197 घटकर 6.13 लाख हो गई थी. कंपनी के मुख्य Executive & Managing Director राजेश गोपीनाथन ने कहा है कि हमें अगले वित्त वर्ष में 1,25,000 से 1,50,000 तक लोग भर्ती करने चाहिए.

ये भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: आज से दिल्ली की सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी ये गाड़ियां, नियम तोड़ने पर लगेगा ₹20000 का जुर्माना

पिछले साल इतने लोगों को मिली नौकरी

साल 2021-22 में कंपनी ने 1.03 लाख नए लोगों को नौकरी दी है, और अक्टूब से दिसंबर की तिमाही में 2,197 लोगों के कम हो जाने के बावजूद फाइनेंसियल ईयर 2023 तक लगभग 55,000 लोगों को भर्ती कर चुकी है. कंपनी के एचआर हेड मिलिंद लक्कड़ ने कहा था कि दिसंबर में नई भर्तियों की तुलना में नौकरी छोड़ा है.  कंपनी साल 2023 में अबतक 42,000 फ्रेशर्स को काम पर रखा है.

इसके मुख्य ऑपरेशन अधिकारी एन गणपति सुब्रमण्यम ने कुल कर्मचारियों के बारे में कहा कि 1.25 लाख कर्मचारियों ने कंपनी में एक दशक से अधिक समय बिताया है और उन्हें आधार कहा है, जो अनुबंधित सेवाओं की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करता है.

ये भी पढ़ें- फ्री राशन स्कीम का UP, बिहार, असम समेत इन राज्यों में दिखा खास असर, रिपोर्ट में सामने आई ये बड़ी जानकारी

कंपनी का नेट प्रोफिट पहुंचा इतना

रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये पहुंच गया है. एक साल पहले नेट प्रोफिट 9,769 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने कहा, विदेशी मुद्रा में आय बढ़ने से लाभ बढ़ा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top