All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

Shocking : कांग्रेस नेता ने ड्राइवर की हत्या कर लाश सड़क पर फेंकी फिर चढ़ा दिया डंपर, एक्सीडेंट की शक्ल देने की साजिश

Shocking Crime News. हरदा जिले में जनपद अध्यक्ष के पति पर अपने डंपर ड्राइवर की हत्या का आरोप है. बताया जा रहा है कि डंपर की बैटरी ड्राइवर ने चोरी कर ली थी. इस पर गुस्साए कांग्रेस नेता ने बल्ले से ड्राइवर की पिटाई की. अधिक पटाई के बाद घायल ड्राइवर की मौत हो गई. फिर हत्या को एक्सीडेंट की शक्ल देने के लिए. आरोपी नेता ने अपने दो साथियों के साथ साजिश को अंजाम दिया. फिलहाल आरोपी कांग्रेस नेता धर्मेंद्र पटेल को कर लिया गया है. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें –  Karni Sena Andolan: जंबूरी मैदान पर करणी सेना ने दिखाया दम, उमड़ा जनसैलाब, 21 सूत्री मांगों को लेकर संगठन प्रमुख भूख हड़ताल पर बैठे

हरदाहरदा में जनपद अध्यक्ष रेवा पटेल के पति कांग्रेस नेता धर्मेंद्र पटेल पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी नेता धर्मेंद्र और उसके दो अन्य साथियों पर डंपर के ड्राइवर की हत्या का आरोप है. मृतक ड्राइवर अनिल मणिक को डंपर की बैटरी चोरी करने के शक में आरोपियों ने बल्ले से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. फिर घटना को छुपाने के लिए एक्सीडेंट की शक्ल देने की साजिश रची. जनपद अध्यक्ष रेवा पटेल कृषि मंत्री कमल पटेल की चचेरी बहन हैं.

हरदा जिले की टिमरनी पुलिस को बीते महीने सूचना मिली थी कि भुवनखेड़ी गांव में सड़क पर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. मृतक की पहचान चिराखान गांव के रहने वाले अनिल माणिक के रूप में की गई. देखने पर घटना एक्सीडेंट लग रही थी. लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक के शरीर पर मारपीट के निशान हैं. इसके बाद पुलिस ने मृतक के मोबाइल की डिटेल निकाली. इसमें कांग्रेस नेता धर्मेंद्र पटेल से बातचीत सामने आई. इसके बाद पुलिस कॉल डिटेल और टावर लोकेशन के आधार पर धर्मेंद्र के मैनेजर संदीप गुर्जर तक पहुंची. संदीप से पूछताछ करने पर पूरा मामला खुल गया.

ये भी पढ़ें – अर्थशास्त्रियों ने फरवरी में पेश होने वाले बजट से जताई ये उम्मीद, रहन-सहन की लागत बढ़ने के साथ बजट में मानक कटौती, छूट सीमा बढ़ाने की जरूरत

बल्ले से ड्राइवर को इतना पीटा की मौत हो गई
मनीष कुमार अग्रवाल एसपी हरदा ने बताया कि तीन आरोपी देवास के रहने वाले धर्मेंद्र पटेल, बिचोलामाल गांव के रहने वाले संदीप गुर्जर और जाहिद खान पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें से एक आरोपी संदीप गिरफ्तार हो चुका है, बाकी दो की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि मृतक अनिल माणिक आरोपी धर्मेंद्र पटेल के यहां डपंर चलाता था. धर्मेन्द्र को शक था कि अनिल ने डम्पर की बैटरी चुराई है. बस इसी बात पर उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अनिल की क्रिकेट के बल्ले से मारपीट की. ज्यादा घायल होने पर इलाज के लिए उसे ऑटो से ले जाया जा रहा था. उस दरमियान उसकी मौत हो गई.

आरोपी नेता ने मृतक के पांव पर चढ़ाया डंपर
इसके बाद आरोपियों ने इस हत्या को एक्सीडेंट की शक्ल देने की साजिश रची. आरोपियों ने अनिल के शव को रातभर खेत में छुपाकर रखा और बाद में जाहिद के ऑटो में शव को नहर के रास्ते ले जाकर भुवनखेड़ी गांव के पास फेंक दिया. उसके बाद कुछ दुरी पर डम्पर लेकर खड़े आरोपी कांग्रेस नेता धर्मेंद्र ने शव के पैरों पर डंपर चढ़ा कर कुचल दिया ताकि ये सड़क दुर्घटना लगे. लेकिन पुलिस ने सायबर सेल की मदद से कॉल डिटेल, टावर लोकेशन के जरिए पूरे मामले का खुलासा कर दिया. फिलहाल पुलिस  बाकी दो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top