Cancelled Train List 11 Jan 2023 – आज छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और अमृतसर जंक्शन के बीच चलने वाली 11057 अमृतसर एक्सप्रेस, बठिंडा और गोरखपुर के बीच चलने वाली 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस और दरभंगा और अहमदाबाद जंक्शन के बीच चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस को रूट बदलकर चलाया जा रहा है.
नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है. घनी धुंध और परिचालन संबंधी दिक्कतों के चलते आज बुधवार 11 जनवरी को रेलवे (Indian Railway) ने 322 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train list 11 Jan 2023 ) कर दिया है. नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को आज रद्द और रिशैड्यूल किया गया है. विक्रमशिला एक्सप्रेस, नार्थईस्ट एक्सप्रेस, झारखंड एक्सप्रेस और लिच्छवी एक्सप्रेस को भी आज रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें – PM Kisan योजना में अब मिलेंगे 8000 रुपए! Budget 2023 में किसानों के लिए आने वाला है ये बड़ा ऐलान, पढ़ें डीटेल्स
आज 277 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. वहीं, 45 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. आज 42 ट्रेनों को रिशैड्यूल किया गया है. वहीं, 8 ट्रेनों को उनके निर्धारित रास्ते की बजाय अन्य रास्तों से चलाया जा रहा है. घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी में ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये ट्रेनें हुई कैंसिल
आज जो प्रमुख ट्रेनें कैंसिल हुई हैं उनमें 01620 शामली – दिल्ली, 01625 धुरी जंक्शन – भटिंडा, 04403 दिल्ली – सहारनपुर, 04909 दिल्ली जं.- पानीपत जंक्शन, 12317 कोलकाता टर्मिनल – अमृतसर जंक्शन, 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर, 12505 नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल, 12874 झारखंड एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल -हतिया, 14732 किसान एक्सप्रेस भटिंडा – दिल्ली जंक्शन, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04042 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04383 प्रयागराज संगम – जौनपुर जंक्शन, 12241 सुपरफास्ट चंडीगढ़ – अमृतसर, 12242 सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़, 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी- आनंद विहार टर्मिनल, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ और 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस चंडीगढ़- प्रयागराज संगम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें – Aadhaar का करते हैं इस्तेमाल तो जरूर जान लें ये बात, UIDAI ने बताया- ऑफलाइन वेरिफिकेशन के बिना भी हो जाएगा काम
ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
ट्रेनों के बारे में सारी जानयात्री ऑनलाइन ले सकते हैं. इंडियन रेलवे व IRCTC की वेबसाइट तथा NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी देख सकते हैं. ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…
- ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
- अब आपको कैप्चा भरना होगा.
- अब Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
- Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्शन दिखेगा.
- इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
- Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं.