अगर आप प्रीमियम स्मार्टवॉच पसंद करते हैं, लेकिन महंगी कीमत की वजह से इसे नहीं खरीद पाते हैं तो आपके लिए अमेज़न सेल काफी अच्छा मौका लाई है. सेल में स्मार्टवॉच को बड़े डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
Amazon Great Republic Day Sale लाइव है, और ग्राहक इस सेल का फायदा 20 जनवरी तक उठा सकते हैं. सेल में स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्टवॉच को भी काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. लिस्ट में बोट, फायर-बोल्ट, नॉइज़, रेडमी शामिल हैं, जिनपर ग्राहक अच्छा डिस्काउंट पा सकते हैं. ग्राहकों को सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर 40% डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें– Samsung Galaxy Z Fold 5 में होगा 108 एमपी कैमरा, एस पेन स्लॉट
Redmi Watch 2 Lite: रेडमी वॉच 2 लाइट 2,499 रुपये के डिस्काउंट प्राइज़ पर आता है. ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड से नॉन-EMI ट्रांसैक्शन पर 1250 रुपये 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट का फायदा पा सकते हैं. इसमें 1.55 इंच का एचडी एलसीडी डिस्प्ले है और इसमें 100 से अधिक वर्कआउट मोड हैं.
ये भी पढ़ें– Samsung ने गर्दा उड़ा दिया, Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G की हुई धमाकेदार एंट्री
boAt Xtend Talk: अमेज़न सेल में डिस्काउंट के बाद boAt की इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये हो गई है. यह 1.69 इंच के एचडी डिस्प्ले को स्पोर्ट करती है और 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है. यह हार्ट मॉनिटर, ऑक्सीजन ट्रैकिंग की सुविधा के साथ आती है और स्ट्रेस के स्तर का भी पता लगा सकती है.
ये भी पढ़ें– दिलों को दीवाना बनाने आ रहा Samsung का सस्ता 5G Smartphone, देख लोग बोले- उफ्फ! इतना Beautiful
Fire-Boltt Gladiator: फायर-बोल्ट ग्लेडिएटर 2,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइज़ पर आता है. ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड से नॉन-EMI लेनदेन पर 1250 तक 10% की इंस्टेंट छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसमें 1.96 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 100 से ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं. यह सिरी, गूगल असिस्टेंट और अन्य से वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है.
ये भी पढ़ें– LED बल्ब खरीदने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत, मात्र 50 रुपये खर्च कर बचाएं पूरे 500 रुपये, ये है सिंपल तरीका
Noise ColorFit Pro 4: Noise ColorFit Pro 4 स्मार्टवॉच छूट के बाद 2,999 रुपये में लिस्ट की गई है. ग्राहक एसबीआई क्रेडिट कार्ड से नॉन-ईएमआई लेनदेन पर 1250 रुपये तक 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसमें 1.72-इंच TFT LCD डिस्प्ले है और यह 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.