All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

LED बल्ब खरीदने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत, मात्र 50 रुपये खर्च कर बचाएं पूरे 500 रुपये, ये है सिंपल तरीका

LED बल्ब का इस्तेमाल हम बिजली की बचत के लिए करते हैं, और इससे कम वॉट में तेज रोशनी भी मिलती है. लेकिन एक बार बल्ब के खराब होने पर नया खरीदने पर 150-200 रुपये का खर्च आ जाता है. लेकिन आपको बता दें कि LED बल्ब को मात्र कुछ रुपये में ठीक कराया जा सकता है.

LED बल्ब का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में हो रहा है. पुराने पीले बल्ब के मुकाबले इससे बिजली की खपत काफी कम होती है. पहले जहां 100W-180W के एक बल्ब आते थे, वहीं अब 18-20W के LED बल्ब से बड़े से बड़ा कमरा रोशन हो जाता है. लेकिन ये LED बल्ब काफी महंगे आते हैं, और खराब होने पर नया खरीदने के लिए 100-150 रुपये तक का खर्च आ जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि 10 रुपये खर्च करके खराब LED बल्ब को रिपेयर कराया जा सकता है. एक घर में अगर 5 बल्ब लगे हैं तो उसे ठीक कराने के लिए आपको सिर्फ 50 रुपये खर्च करना होगा, वहीं अगर आप 5 नए LED बल्ब खरीदते हैं तो उसके लिए 500 रुपये खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें– IND vs SL: भारत को मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत, पहली बार कोई टीम 300 रन से हारी

जी हां ब्रांडेड कंपनी के LED बल्ब को ठीक कराया जा सकता है.  LED बनाने का काम करने वाले इलेक्ट्रेशियन से बात करने पर पता चला कि हर बल्ब में किट लगी रहती है. अगर 9W का बल्ब है तो 9W की किट रहती है, और अगर 7W का बल्ब है तो उसमें 7W की किट लगी रहती है, और इसमें 7W का ही PCB रहती है. जितने वॉट की लाइट रहती है, उतने ही वॉट का PCB में बल्ब लगा रहता है.

LED को कैसे ठीक करते हैं इलेक्ट्रिशियन?
उदाहरण के तौर पर अगर कोई 9W का बल्ब खराब होता है तो इलेक्ट्रिशियन एक कनेक्शन बना कर होल्डर पर फिट करके पहले इसे चेक करते हैं. अगर बल्ब नहीं जल रहा है तो चिमटी पर टेप लपेट कर PCB के बल्ब को चेक किया जाता है. जितने भी बल्ब लगे होते है सबसे एक-एक करके चेक किया जाता है.

मान लिजिए कि 9 बल्ब में से 8 नहीं जला और 9वें पर लगाने पर जल गया तो समझिए कि बल्ब फ्यूज़ है. जो बल्ब शॉट मिलता है उसे हीटिंग शोल्डर से बल्ब निकाल दिया जाता है, और नया लगा दिया जाता है. अगर एक बल्ब हटाकर नया लगाया जाता है तो 20-25 रुपये में काम हो जाता है.

ये भी पढ़ें– क्या SBI में नहीं होता ‘लंच टाइम’? बैंक ने कह दी है ये बड़ी बात, आप भी जान लीजिए

दूसरी तरफ अगर बल्ब ठीक है तो किट में खराबी हो सकती  है, और उसके लिए PCB बदलना पड़ता है. लोकल किट लगाने पर 10 रुपये का खर्च आता है, और अगर कंपनी की किट लगती है तो 35-40 रुपये के खर्च में काम हो जाता है.

ठीक होने पर कितने दिन चल जाता है बल्ब?
अगर अच्छी कंपनी का किट लगा है तो एक बार ठीक होने के बाद आराम से सालभर तक चल जाता है. अगर बल्ब नया लगाने के बजाए टाका लगा कर ठीक कर दिया जाता है तो लंबा चलने की उम्मीद कम रहती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top