Layoffs: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट ने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा कर दी है. कंपनी के सीईओ सत्या नडेला ने कहा है कि ऐसा कंपनी की मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए किया जा रहा है.
नई दिल्ली. प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft layoff) ने अपने 10 हजार कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की है. यह दुनियाभर में काम कर रहे उसके कुल कर्मचारियों का लगभग पांच प्रतिशत है. कंपनी मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों और उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं के कारण यह कदम उठा रही है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला (Satya Nadella) ने अपने कर्मियों को लिखी चिट्ठी में कहा है कि ऐसा लंबी अवधि के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि वह अपने हार्डवेयर विभाग में भी बदलाव कर रही है और लीज पर लिए गए कुछ कार्यालय परिसरों की संख्या कम करेगी. कंपनी के इन कदमों से लगभग 1.2 अरब डॉलर की बचत होगी.
ये भी पढ़ें– फिलहाल देश में आम आदमी के लिए दो Tax सिस्टम, क्या बजट में होगा बदलाव? मिल रहे हैं संकेत!
नडेला ने कहा, ‘‘आज हम ऐसे बदलाव कर रहे हैं, जिनसे वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के अंत तक 10,000 कर्मी कम हो जाएंगे. यह हमारे कर्मियों की कुल संख्या का पांच प्रतिशत से कम है. हम जानते हैं कि यह समय इस घोषणा से संबंधित हर व्यक्ति के लिए चुनौतीपूर्ण है.’’ उन्होंने कहा कि ये मुश्किल फैसला था कि क्योंकि इससे ‘हमारे सहकर्मियों और दोस्तों का जीवन प्रभावित हो रहा है. कंपनी ने बताया कि प्रभावित कर्मियों को क्षतिपूर्ति भुगतान, छह महीनों तक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं, दो महीने पहले नौकरी से निकालने का नोटिस दिया जाएगा.
2 कंपनियों से निकाले जाएंगे 28,000 कर्मचारी
माइक्रोसॉफ्ट से अमेजन (Amazon layoffs) भी करीब 18,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की घोषणा कर चुकी है. इस तरह से केवल 2 टेक कंपनियां करीब 28000 लोगों को कंपनी से निकाल देंगी. इससे पहले मेटा (Meta layoffs) ने पिछले साल 11,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. यह संख्या उसके कुल कर्मियों का लगभग 13 प्रतिशत थी.
ये भी पढ़ें– चीन छोड़ भारत आएंगी Apple की 14 सप्लायर कंपनियां, सरकार से मिली मंजूरी, अब देश में सस्ता मिलेगा iPhone!
2023 में टेक नौकरियों पर ग्रहण
पिछला साल टेक जॉब्स के लिए बहुत खराब रहा था लेकिन ये साल उससे भी बदतर साबित हो सकता है. माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन के अलावा सेल्सफोर्स और कॉइनबेस समेत 90 से अधिक टेक कंपनियां छंटनी की घोषणा कर चुकी हैं. इसके साथ ही अब गूगल भी करीब 11,000 लोगों को नौकरी से निकालने का ऐलान कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो केवल 3 कंपनियों से ही 39 हजार कर्मचारी बाहर कर दिए जाएंगे. पिछले साल केवल नंवबर के महीने में 50,000 से अधिक टेक कर्मियों की नौकरी चली गई थी.