All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

चीन छोड़ भारत आएंगी Apple की 14 सप्‍लायर कंपनियां, सरकार से मिली मंजूरी, अब देश में सस्‍ता मिलेगा iPhone!

Apple

एक रिपोर्ट के हवाले से जानकारी मिली है कि चीन के करीब 14 Apple सप्लायर्स को भारत सरकार की ओर से प्रारंभिक मंजूरी दे दी गई है. इससे भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग बड़े पैमाने में करने का रास्ता साफ होता दिख रहा है.

नई दिल्ली. चीन के 14 Apple सप्लायर्स को सरकार द्वारा प्रारंभिक मंजूरी दी गई है. आपको बता दें कि भारत में स्मार्टफोन की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को तेजी दी जा रही है. ये जानकारी ब्लूमबर्ग के हवाले से सामने आई है.

ये भी पढ़ें–  फिलहाल देश में आम आदमी के लिए दो Tax सिस्टम, क्या बजट में होगा बदलाव? मिल रहे हैं संकेत!

ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से बताया है कि Luxshare Precision और लेंसमेकर सनी ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी की एक यूनिट उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल है जिन्हें अप्रूवल दिया गया है.

इस मंजूरी को भारत में पूर्ण मंजूरी की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन इन सप्लायर्स को भारत में एक जॉइंट वेंचर पार्टनर की तलाश करनी होगी.

ऐसे समय में भारत तेजी से एक मेजर iPhone मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है जब कॉर्पोरेशन्स अन्य भौगोलिक क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं जिसे चीन+1 कहा जा रहा है.

ये है पूर्वानुमान
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में ताइवान के DigiTimes अखबार की रिसर्च यूनिट के एक एनालिस्ट ल्यूक लिन के पूर्वानुमान के अनुसार, भारत 2027 तक दुनिया के दो में से एक iPhone का उत्पादन कर सकता है, जबकि वर्तमान प्रतिशत 5 से कम है.

ये भी पढ़ें–  ऐश्‍वर्या राय को मिला लैंड टैक्‍स चुकाने का नोटिस, खरीदी गई जमीन पर कैसे लगता है टैक्‍स, आप भी जान लीजिए नियम

इससे पहले जेपी मॉर्गन ने भविष्यवाणी की थी कि भारत 2025 तक दुनिया भर में टोटल Apple iPhone का का 25 प्रतिशत असेंबल करेगा. हालांकि, नया पूर्वानुमान इससे से भी ज्यादा आक्रामक है.

कोरोना को लेकर चीन की जीरो कोविड पॉलिसी का असर ऐपल प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन पर हुआ. इसका असर खासतौर पर iPhone पर पड़ा. ये तब हुआ था जब बीते नवंबर Zhengzhou में Foxconn के सबसे बड़े असेंबली प्लान्ट को कोरोना फैलाने की वजह से बंद कर दिया गया गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top