All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

EPFO: क्या है ईपीएफओ की ‘निर्बाध सेवा’? रिटायरमेंट के दिन मिल जाता है PPO, जानिए डीटेल्स

EPFO

EPFO Nirbadh Sewa: EPFO ने ट्वीट कर बताया कि ईपीएफओ की ओर से चलाई जा रही निर्बाध सेवा के जरिए अंशदाता सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन भुगतान आदेश (PPO) प्राप्त कर सकते हैं.

EPFO Nirbadh Sewa: भविष्य कर्मचारी निधि संगठन (EPFO) के तहत कर्मचारियों को समय से और बिना किसी देरी के पेंशन मिल जाए, इसके लिए EPFO की तरफ से निर्बाध सेवा शुरू की गई थी. इस सेवा के तहत EPFO के कर्मचारियों को पेंशन से संबंधित प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगता है और अबतक 3 लाख पेंशनभोगियों से इस सुविधा के जरिए लाभांवित किया जा चुका है. हाल ही में EPFO ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. EPFO ने ट्वीट कर बताया कि ईपीएफओ की ओर से चलाई जा रही निर्बाध सेवा के जरिए अंशदाता सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन भुगतान आदेश (PPO) प्राप्त कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें27 जनवरी को खुलेगा अडानी एंटरप्राइजेज का 20, 000 करोड़ रुपये का FPO, जानें- फ्लोर प्राइस, कैप प्राइस और अन्य डिटेल्स

निर्बाध सेवा के तहत पेंशन की समस्याओं से छुटकारा

कार्मिक और लोक शिकायत मंत्रालय ने EPFO सदस्यों की पेंशन संबंधी शिकायतों (EPF Pension Grievances) को जल्द से जल्द समाधान करने का आदेश दिया था. इसके बाद EPFO की ओर से निर्बाध सेवा को शुरू किया गया.

बता दें कि निर्बाध सेवा से पहले EPFO के सदस्यों को अपनी सेवानिवृत्ति के बाद की पेंशन के लिए PPO संख्या बनाने में अलग-अलग मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. इसके अलावा EPFO ने ये भी फैसला लिया कि रिटायर होने वाले कर्मचारियों को निर्बाध सेवा के तहत वेबिनार के माध्यम से PPO और पेंशन संबंधी मार्गदर्शन और ट्रेनिंग में मदद मिले.

ये भी पढ़ेंIncome Tax Warning: पैन कार्ड धारकों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी जरूरी सूचना, आपके लिए भी है जरूरी

क्या होता है PPO?

ये 12 डिजिट्स का एक नंबर होता है, जो हर साल रिटायर कर्मचारियों के लिए EPFO द्वारा जारी किया जाता है. जब कर्मचारी पेंशन के लिए आवेदन करता है और अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करता है तो PPO नंबर की जरूरत पड़ती है. 

अगर आप पीएफ खाते को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए  PPO नंबर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में कोशिश करें कि आपकी पासबुक में पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर दर्ज हो. पासबुक में ये नंबर दर्ज न होने पर परेशानी हो सकती है. इसके अलावा अगर आप पेंशन से जुड़ी कोई कंप्लेंट करना चाहते हैं तो PPO नंबर देना जरूरी होता है. वहीं ऑनलाइन पेंशन को ट्रैक करने यानी ऑनलाइन पेंशन स्टेटस जानने के लिए भी पीपीओ नंबर की जरूरत होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top