UPI Registration without ATM card : अब तक डेबिट कार्ड के बिना आप यूपीआई एक्टिवेट कर नहीं कर सकते थे लेकिन ऑनलाइन पेमेंट ऐप PhonePe अब आपको आधार कार्ड के जरिए यूपीआई एक्टिवेट करने की सुविधा दे रहा है. अपने मोबाइल में आप फोन पे ऐप पर आधार के जरिए आसानी से यूपीआई एक्टिवेट कर सकते हैं.
UPI Registration : यूपीआई रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास डेबिट कार्ड होना जरूरी है. डेबिट कार्ड के जरिए ओटीपी ऑथेंटिकेशन के बाद ही आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन अब आप डेबिट कार्ड (ATM) के बिना भी यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट ऐप फोन-पे (PhonePe) ने आधार कार्ड से यूपीआई रजिस्ट्रेशन की सुविधा देकर इस प्रोसेस को काफी आसान बना दिया है.
ये भी पढ़ें– PNB-ICICI-HDFC बैंक वालों के लिए जरूरी खबर, नहीं मेंटेन करना होगा मिनिमम बैलेंस!
अब फोन पे ऐप पर नए यूज़र्स आधार कार्ड (Aadhaar Card) और ओटीपी वेरिफिकेशन (OTP Verification) के जरिए यूपीआई एक्टिवेट कर सकते हैं. क्योंकि आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से भी जुड़ा होता है. अब वे यूज़र्स भी यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं, जिनके पास डेबिट कार्ड (ATM) नहीं है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं.
कैसे काम करता है यूपीआई?
यूपीआई का फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस होता है. यह एक रीयल-टाइम पेमेंट सिस्टम है जो एक मोबाइल प्लेटफॉर्म के जरिए दो बैंक अकाउंट्स के बीच तुरंत पैसे ट्रांसफर करने में मदद करता है. यूपीआई के जरिए आप एक ही मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से कई बैंक खातों को एक्सेस कर सकते हैं. इसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ने बनाया है, जिसकी देखरेख रिज़र्व बैंक और इंडियन बैंक एसोसिएशन मिलकर करते हैं.
आधार के जरिए ऐसे करें यूपीआई एक्टिवेट
मौजूदा यूपीआई यूज़र्स को फोन पे ऐप पर आधार कार्ड के जरिए वेरिफिकेशन करने के लिए अपने आधार नंबर के अंतिम 6 अंक दर्ज करने होंगे. इसके बाद आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) और आपके बैंक से एक ओटीपी मिलेगा. इस तरह आपका यूपीआई एक्टिवेट हो जाएगा. फिर आप फोन पे ऐप का उपयोग करके किसी को भी यूपीआई से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे.
नए यूज़र्स ऐसे करें यूपीआई रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में फोन पे ऐप इंस्टाल कर लें.
- ऐप को ओपन करने पर आपको अपना फ़ोन नंबर और ओटीपी दर्ज करना होगा.
- इसके बाद My Money में जाकर Payment Methods पर क्लिक करें.
- फिर ‘नया बैंक खाता जोड़ें’ पर क्लिक करके उस बैंक का चयन करें जिसमें आपका अकाउंट है.
- यहां आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई किया जाएगा.
- अब आपके सामने अपने UPI पिन को कॉन्फ़िगर करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे.
- यहां आप डेबिट/एटीएम कार्ड या आधार कार्ड दोनों में से एक को चुन सकते हैं.
- यहां आधार नंबर के अंतिम छह अंक दर्ज करने के बाद और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
- ओटीपी दर्ज करते ही आपका यूपीआई पिन एक्टिवेट हो जाएगा. अब आप इसकी सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.