All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Pakistan Crisis- पाकिस्तान की मुश्किलें खत्म होने का नहीं ले रहीं नाम, World Bank ने फिर दिया झटका

वर्ल्ड बैंक से मदद की उम्मीद लगाए बैठे पाकिस्तान को फिर झटका लगा है. पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक से मिलने वाली राहत में देरी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को मिलने वाले कर्ज को अगले वित्तीय वर्ष के टाल दिया है.

नई दिल्ली: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. वर्ल्ड बैंक (World Bank) से मदद की उम्मीद लगाए बैठे पाकिस्तान को फिर झटका लगा है. पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक से मिलने वाली राहत में देरी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को मिलने वाले कर्ज को अगले वित्तीय वर्ष के टाल दिया है. इस साल पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक से 1.1 अरब डॉलर का कर्ज मिलने वाला था. लेकिन वर्ल्ड बैंक से मिलने वाली वित्तीय सहायता जून 2022 से अटकी हुई है. लेकिन इस बारे में अप्रैल में फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें–  सावधान! सूरज पर दिखा धरती से 4 गुना बड़ा धब्बा, विस्फोट हुआ तो ला सकता है तबाही

यूएई से मिली राहत 
आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान दुनिया भर से मदद की गुहार लगा रहा है. ऐसे में वो वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ सहित कई देशों के सामने हाथ पसार रहा है. लेकिन पाकिस्तान को राहत मिलती नहीं दिख रही है. हालांकि, पाकिस्तान को यूएई से थोड़ी मदद जरूर मिली थी. यूएई ने पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर का कर्ज दिया था. माना जा रहा है कि इस मदद से विदेशी मुद्रा भंडार को फिर से बनाने में और आयात में आसानी होने की उम्‍मीद है.

आईएमएफ ने रोका कर्ज 
इससे पहले पाकिस्तान को आईएमएफ़ से मिलने वाले 1.1 अरब डॉलर के कर्ज को टाल दिया गया है. पाकिस्तान ने आईएमएफ से मदद मांगी थी, लेकिन इसके एवज में आईएमएफ ने पेट्राेल, डीजल के दाम बढ़ाने की शर्त रखी. शाहबाज शरीफ ने आगामी चुनाव को देखते हुए ऐसा करने से मना कर दिया था.

ये भी पढ़ें–  दुनिया की सबसे ठंडी जगह, जहां का तापमान है-62.7 डिग्री सेल्सियस, लोगों ने कहा-हम पत्तागोभी बन गए हैं

विदेशी मुद्रा भंडार में कमी 
वहीं, पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने स्टेटमेंट जारी करते हुआ बताया कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार  4.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. वहीं, पाकिस्तान के पास आयात के लिए तीन हफ्ते तक आयात का ही पैसा बचा है. बता दें कि हाल के कुछ महीनों में विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी से गिरावट आई है. इसकी वजह से पाकिस्तान पर कंगाल होने का खतरा बढ़ गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top