All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

छंटनियों की बाढ़ के बीच भी भारत में निवेश के लिए कंपनियां बेताब, Microsoft लगाएगी 16,000 करोड़, कहां खर्च होगी रकम

microsoft

Microsoft ने भारत में और 3 डाटा केंद्र (Data Center) स्थापित करने की घोषणा की है. इसके लिए कंपनी 16,000 करोड़ रुपये का निवेश (16000 crore investment in India) भारत में करेगी. इससे पहले भी पिछले साल 3 डाटा केंद्र स्थापित करने की घोषणा हुई थी. ये केंद्र चरणबद्ध तरीके से स्थापित किए जाएंगे.

नई दिल्ली. तेलंगाना सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी (IT Company) माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) तीन और डाटा केंद्र (Data Centre) स्थापित करने के लिए 16,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिससे कुल प्रस्तावित केंद्रों की संख्या छह हो जाएंगी. माइक्रोसॉफ्ट पहले ही वर्ष 2022 की शुरुआत में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ तीन परिसरों में अपने पहले निजी इस्तेमाल वाले ‘डाटा सेंटर’ की घोषणा कर चुकी है. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि नई घोषणा के साथ माइक्रोसॉफ्ट द्वारा यहां स्थापित किये जाने वाले डेटा केंद्रों की कुल संख्या छह हो जाएगी.

ये भी पढ़ें 27 जनवरी को खुलेगा अडानी एंटरप्राइजेज का 20, 000 करोड़ रुपये का FPO, जानें- फ्लोर प्राइस, कैप प्राइस और अन्य डिटेल्स

तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री KT रामाराव ने कहा कि आने वाली परियोजनाओं के बारे में आईटी और उद्योग विभाग के प्रधान सचिव जयेश रंजन और माइक्रोसॉफ्ट एशिया के अध्यक्ष अहमद मझारी की उपस्थिति में स्विट्जरलैंड के दावोस में माइक्रोसॉफ्ट कैफे में चर्चा की गई थी. यह निवेश अगले 15 सालों में किया जाएगा. सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, इसमें से हर डाटा सेंटर की आईटी क्षमता 100 मेगावॉट होगी.

10-15 साल में स्थापित होंगे
ये सभी डाटा केंद्र चरणबद्ध तरीके से स्थापित किए जाएंगे. इनमें 10-15 साल का समय लगेगा. Azure के ग्राहकों को सेवाएं देने और अपने क्लाउड इंफ्रा को मजबूत बनाने के लिए यह डाटा सेंटर माइक्रोसॉफ्ट के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. पिछले साल कंपनी ने एक बयान में कहा था कि उसने भारत में अपना सबसे बड़ा डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए हैदराबाद को चुना है. मझारी ने हाल में दिए एक बयान में कहा, “हैदराबाद हमारे लिए दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है और हम यहां निवेश करते रहेंगे.

ये भी पढ़ेंIncome Tax Warning: पैन कार्ड धारकों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी जरूरी सूचना, आपके लिए भी है जरूरी

बड़े स्तर पर छंटनियां
एक तरफ माइक्रोसॉफ्ट भारत में और 16,000 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा कर रही है, तो दूसरी ओर कंपनी ने वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के अंत तक 10,000 लोगों को नौकरी से निकालने का ऐलान कर दिया है. कंपनी के भारतवंशी सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने कर्मचारियों को एक ब्लॉगपोस्ट में संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत मुश्किल लेकिन जरूरी फैसला है. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह मुख्य रणनीतिक क्षेत्रों में अपना निवेश बढ़ाएगी. गौरतलब है कि कई आईटी कंपनियां नए साल में छंटनी की घोषणा कर चुकी हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top