All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, FD पर बढ़ाई ब्याज दरें

नई दिल्ली. पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) ने नए साल में ग्राहकों को खुशखबरी दी है. दरअसल, केनरा बैंक ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. ग्राहकों को अब केनरा बैंक में एफडी कराने पर 3.25 फीसदी से लेकर 7.15 फीसदी तक का ब्याज मिलता है.

ये भी पढ़ें–GST नंबर प्लेट के साथ बोर्ड पर लिखा हो दुकान का नाम, नहीं तो पड़ेगा जुर्माना

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 18 जनवरी, 2023 से प्रभावी हो गई हैं. बदलाव के बाद बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 45 दिन वाले एफडी पर 3.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. बैंक अब 46 दिन से 179 दिनों की एफडी पर 4.50 फीसदी, 180 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 5.50 फीसदी, 1 साल की एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें– PAN-Aadhaar Link: 31 मार्च से पहले पैन-आधार कार्ड जोड़ना जरूरी, घर बैठे ऑनलाइन ऐसे करें लिंक

रिष्ठ नागरिकों को केनरा बैंक एफडी पर 0.50 फीसदी अधिक ब्याज

आम ग्राहकों को 1 साल से 2 साल वाली एफडी पर 6.80 फीसदी, 400 दिन वाली एफडी पर 7.15 फीसदी और 666 दिन वाले एफडी पर 7.00 फीसदी ब्याज मिलता है. अब बैंक 2 साल से लेकर 3 साल वाली एफडी पर 6.80 फीसदी और 3 साल से लेकर 10 साल वाली एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं, आम ग्राहकों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिकों को केनरा बैंक एफडी पर 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिल रहा है.

ये भी पढ़ें– 27 जनवरी को खुलेगा अडानी एंटरप्राइजेज का 20, 000 करोड़ रुपये का FPO, जानें- फ्लोर प्राइस, कैप प्राइस और अन्य डिटेल्स

RBI ने बीते साल 5 बार बढ़ाए हैं रेपो रेट

रिजर्व बैंक ने बीते साल 5 बार रेपो में बढ़ोतरी की थी. केंद्रीय बैंक ने महंगाई कम करने के इरादे से 7 दिसंबर, 2022 को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया था.

फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक

ये भी पढ़ें– किसान क्रेडिट कार्ड हर किसान को देने के निर्देश, सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैकों को कहा- पीएम किसान डेटाबेस की लें मदद

उल्लेखनीय है कि हाल ही में एसबीआई, पीएनबी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, यस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. एफडी दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top