भारतीय नौ सेना ने एसएससी एग्जीक्यूटिव के पदों पर वैकेंसी निकली है, अगर आप इस सरकारी नौकरी के लिए योग्य और इच्छुक हैं तो जल्द से जल्द अप्लाई कर लें.
Sarkari Naukri 2023: भारतीय नौ सेना ने एसएससी एग्जीक्यूटिव के पदों पर वैकेंसी निकली है, अगर आप इस सरकारी नौकरी के लिए योग्य और इच्छुक हैं तो जल्द से जल्द अप्लाई कर लें. आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो रही है, अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 फरवरी 2023 है. इन भर्ती अभियान के तहत कुल 70 पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वे आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन पढ़ लें.
ये भी पढ़ें– कहीं जाने की जरूरत नहीं! घर बैठे मिनटों में करें LIC प्रीमियम का भुगतान, जानिए प्रोसेस
क्या होनी चाहिए योग्यता
इंडियन नेवी भर्ती अभियान के तहत कुल 70 पदों को भरा जाएगा. इंडियन नेवी की इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 परसेंट नंबर के साथ 10वीं या 12वीं के पास होनी चाहिए. इसके साथ ही एमएससी या बीई या बीटेक या एमटेक या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या आईटी या सॉफ्टरवेयर सिस्टम या साइबर सिक्योरिटी आदि में एमसीए साथ में बीसीए या कंप्यूटर साइंस में बीएससी होना चाहिए.
कितनी होनी चाहिए उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1998 से 1 जनवरी 2004 तक होना चाहिए. नोटिफिकेशन का लिंक आगे दिया गया है.