Hero vs Honda: हर महीने सिर्फ हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) बाइक है जो एक्टिवा को पछाड़ पाती है. लेकिन दिसंबर में हुई बिक्री के आंकड़ों में कुछ बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इस बार सिर्फ स्प्लेंडर ही नहीं, हीरो की एक और बाइक ने होंडा एक्टिवा को मात दे दी है.
Best Selling Bikes: होंडा एक्टिवा (Honda Activa) सिर्फ कंपनी का नहीं, देश का भी सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. हर महीने होने वाली बिक्री को देखें तो सिर्फ हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) बाइक है जो एक्टिवा को पछाड़ पाती है. लेकिन दिसंबर में हुई बिक्री के आंकड़ों में कुछ बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इस बार सिर्फ स्प्लेंडर ही नहीं, हीरो की एक और बाइक ने होंडा एक्टिवा को मात दे दी है. यहां हम आपको बता रहे हैं दिसंबर 2022 में हुई टॉप 5 टू व्हीलर्स बिक्री के आंकड़े.
ये भी पढ़ें– 300% बढ़ गई इस Mahindra एसयूवी की सेल, देखने वाले भी हैरान, लेकिन यहां हुआ है खेल!
सस्ती बाइक ने Honda Activa को पछाड़ा
हमेशा की तरह हीरो स्प्लेंडर पहले पायदान पर है और उसकी दिसंबर महीने में 2,25,443 यूनिट्स बिकी हैं. यह दिसंबर 2021 में बेची गई 2,26,759 यूनिट्स के मुकाबले 0.58 फ़ीसदी की गिरावट भी है. हालांकि बड़ी उछाल लगाते हुए हीरो की एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला टू व्हीलर रहा है. इसने होंडा एक्टिवा (Honda Activa) को पछाड़ते हुए हुए तीसरे पायदान पर पहुंचा दिया है.
हीरो एचएफ डीलक्स की दिसंबर 2022 में 1,07,755 यूनिट्स बिकी हैं जो दिसंबर 2021 में बेची गई 83,000 यूनिट्स के मुकाबले 29 फ़ीसदी का उछाल है. वहीं होंडा एक्टिवा की पिछले महीने 96,451 यूनिट्स ही बिक पाईं और दिसंबर 2021 के मुकाबले एक्टिवा की बिक्री में 7 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई. वहीं चौथे पायदान पर Honda CB Shine और पांचवें पर Bajaj Pulsar रही है.
ये भी पढ़ें– होंडा ने इस कार को बेचने से किया इनकार! शो-रूम से निराश होकर लौट रहे ग्राहक, क्या है वजह?
Hero HF Deluxe की खासियत
हीरो एचएफ डीलक्स बाइक कंपनी की सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है. इसके ड्रम ब्रेक किक स्टार्ट वर्जन की कीमत 59,990 रुपये है. बाइक में 97.2 cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट वर्जन में आती है. इसमें i3S टेक्नोलॉजी दी गई है, जो 9 फीसदी तक फ्यूल की बचत करती है.