All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

KBC के नाम पर हो रहा है स्कैम! क्या आपको भी मिला है ऐसा मैसेज?

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम पर स्कैम करके लोगों से लाखों रुपयों की ठगी की जा रही हैं. हर साल इस शो के शुरू होते ही इस तरह के मामले सामने आने लगते हैं. हालांकि पुलिस ने इसमें शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन फिर भी यह पूरी तरह रुका नहीं है.

देश के सबसे बड़े रियलिटी टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का 14वां सीजन चल रहा है. इसी बीच इस शो के नाम पर स्कैम की खबरें फिर आना शुरू हो गई हैं. पुलिस ने 3 स्कैमर्स को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है.

ये भी पढ़ेंYes Bank Share Price: मिली-जुली रही यस बैंक की दिसंबर तिमाही, निवेश के लिए ऐसे तैयार करें स्ट्रैटजी

पिछले साल भी हरियाणा में इसी तरह के स्कैम के जरिए लोगों से पैसे लूट लिए गए थे. साइबर सेल में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. अब एक बार फिर से इस स्कैम से कई लोगों को शिकार बनाया जा रहा है.

इस तरह का स्कैम किसी के साथ भी हो सकता है. इसलिए आपको इससे सावधान रहने की जरूरत है. कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप ऐसे स्कैम से बच सकते हैं. इस स्कैम में फंसाने के लिए पहले आपको एक मैसेज भेजा जाता है. जिसमें आपको बताया जाता है कि आपकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लग गई है.

ये भी पढ़ें– Air India Sale: रिपब्लिक डे पर एयर इंडिया लाया धमाकेदार सेल, इतनी कम कीमतों में मिलेंगी फ्लाइट टिकट

इस मैसेज में KBC की एक फोटो भी होती है जिससे मैसेज ओरिजनल की तरह लगता है. इस तरह लोग उसके झांसे में आ जाते हैं. उन्हें लॉटरी की राशि देने से पहले फीस के नाम पर कुछ पैसे देने के लिए कहा जाता है और लोग लालच में आकर उन्हें पैसा दे देते हैं. (फोटो: न्यूज18)

आपको ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए सावधान रहने की जरूरत है. आपको अगर इस तरह का कोई मैसेज आता है तो उसके लालच में नहीं आएं. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें और अपनी जानकारी किसी से शेयर नहीं करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top