All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Yes Bank Share Price: मिली-जुली रही यस बैंक की दिसंबर तिमाही, निवेश के लिए ऐसे तैयार करें स्ट्रैटजी

Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank के शेयरों में इस साल काफी उथल-पुथल रही है। यह इस साल करीब 8 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है जबकि एक महीने में यह चार फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।

ये भी पढ़ें– Air India Sale: रिपब्लिक डे पर एयर इंडिया लाया धमाकेदार सेल, इतनी कम कीमतों में मिलेंगी फ्लाइट टिकट

बैंक ने आज दिसंबर तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है। बैंक के लिए अक्टूबर-दिसंबर 2022 मिली-जुली रही। दिसंबर में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 80 फीसदी घट गया लेकिन एनपीए में भारी गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें– महज इतने रुपये में भगवान शिव के 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, IRCTC लाया है 9 दिन का टूर पैकेज

यस बैंक के शेयर अभी 19.80 रुपये के भाव में हैं। निवेश को लेकर क्या स्ट्रैटजी होनी चाहिए, इसे लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि इसमें तेजी की गुंजाइश तो है लेकिन अगर हैवी प्राइस पर खरीदा है तो लंबे समय तक होल्ड करके रखें लेकिन शेयरों की संख्या नहीं बढ़ाएं। Yes Bank को लेकर क्या है एक्सपर्ट का रुझान शेयर मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट प्रकाश गाबा के मुताबिक यस बैंक के शेयरों में राउंडिंग बॉटम मूवमेंट है।

ये भी पढ़ें– PAN: एक छोटी-सी गलती और पैन कार्ड हो जाएगा बेकार, PAN है तो दिमाग में बैठा लें ये बात

राउंडिंग बॉटम मूवमेंट के मुताबिक इसमें अच्छी तेजी के लिए काफी इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में गाबा की सलाह है कि अगर आपने हाई प्राइस पर इसमें निवेश किया है तो लॉन्ग टर्म तक होल्ड करके रखें लेकिन शेयरों की संख्या न बढ़ाएं। Market Next Week: अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल? Nifty और Bank Nifty पहुंच सकता है इस लेवल पर बैंक के लिए कैसी रही दिसंबर तिमाही यस बैंक को दिसंबर 2022 तिमाही में 52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जो सालाना आधार पर 80 फीसदी कम रहा। उसके एक साल पहले की समान तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2021 में इसे 266 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

ये भी पढ़ें– PM Kisan 13th Installment: ₹2,000 की 13वीं किस्त के लिए तारीख का ऐलान! देखें आपका नाम है या नहीं

हालांकि बैंक का नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 1764 करोड़ रुपये से बढ़कर 1970.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं बैंक के एनपीए में भी सुधार दिखा है। यस बैंक का पूरा रिजल्ट यहां पढ़ें 20% डिस्काउंट पर हैं शेयर यस बैंक के शेयर पिछले महीने 14 दिसंबर 2022 को कई साल के हाई लेवल 24.75 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि शेयरों की यह तेजी नहीं थमी। अब तक यह करीब 20 फीसदी टूटकर 19.80 रुपये के भाव पर रह गया है। यस बैंक का फुल मार्केट कैप 56,931.59 करोड़ रुपये है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top