All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Tata हारकर भी जीत गई, देखती रह गई Hyundai; काम नहीं आई कोई चालाकी

Tata Motors: कैलेंडर ईयर 2022 में टाटा मोटर्स तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी रही है. इसके मुकाबले पहले नंबर पर मारुति सुजुकी और दूसरे नंबर पर हुंडई रही. हालांकि, हुंडई और टाटा मोटर्स के बीच बिक्री के मामले में बहुत ज्यादा अंतर नहीं रहा. टाटा मोटर्स ने साल 2021 के मुकाबले बहुत तेजी से बिक्री में वृद्धि हासिल की. एक तरफ जहां साल 2021 के मुकाबले साल 2022 में हुंडई की बिक्री में सिर्फ 9 फ़ीसदी की वृद्धि हुई वहीं, दूसरी ओर टाटा मोटर्स की बिक्री में इससे कई गुना ज्यादा 59 फ़ीसदी की बढ़त देखी गई. 

ये भी पढ़ें–करोड़पति बना देगी सरकार की ये योजना, घर बैठे ऑनलाइन खोलें अकाउंट

हुंडई को पूरी टक्कर दे रही टाटा मोटर्स

इस बढ़त के साथ ही टाटा मोटर्स बिक्री वॉल्यूम के मामले में हुंडई के काफी करीब पहुंच गई. हुंडई ने साल 2021 में 5,05,533 यूनिट बेची थीं और टाटा मोटर्स ने 3,31,178 यूनिट बेची थीं. इससे पता चलता है कि साल 2021 में दोनों की बिक्री में बहुत बड़ा अंतर था. लेकिन, साल 2022 आया तो टाटा मोटर्स खेल को नेक्स्ट लेवल पर ले गई. साल 2022 में हुंडई 9 फ़ीसदी वृद्धि के साथ 5,52,511 यूनिट बेचने में कामयाब रही जबकि टाटा मोटर्स ने 59 फ़ीसदी वृद्धि के साथ 5,26,798 यूनिट बेच डालीं. 

ये भी पढ़ें:- Mukesh Ambani Networth: इस बड़ी विदेशी कंपनी में होगी रिलायंस की हिस्सेदारी! मुकेश अंबानी का ये है मेगाप्लान

हारकर भी जीत गई टाटा मोटर्स!

ये भी पढ़ें– LIC Scheme: 1000 रुपये/महीना पेंशन चाहिए? तो इस स्कीम में लगाएं पैसा, जिदंगीभर मिलेगा फायदा

अब आप यहां गौर दीजिए कि भले ही टाटा मोटर्स बिक्री वॉल्यूम में हुंडई से पीछे रह गई हो लेकिन बहुत ज्यादा पीछे नहीं रही है. दोनों की बिक्री में 25713 यूनिट का ही अंतर है और ग्रोथ के मामले में तो टाटा मोटर्स इससे आगे निकल ही चुकी है. जबकि,, साल 2022 में हुंडई ने नए मॉडल लॉन्च करने के साथ-साथ पुरानों को अपडेट भी किया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top