All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: रेलवे के फैसले से खुश हुए करोड़ों यात्री, अब ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट! नहीं होना पड़ेगा परेशान

Indian Railways

Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी रेलवे से सफर करते हैं तो अब से बड़ी सुविधा शुरू की जा रही है, जिसके जरिए आपको ट्रेन में कंफर्म सीट मिल जाएगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के डिब्बे बढ़ाने का फैसला लिया है. रेलवे के इस फैसले से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कंफर्म सीट आसानी से मिल जाएगी. 

ये भी पढ़ें–Bank Strike: अगले हफ्ते बैंकों में रहेगी हड़ताल, यहां जानें- तारीख व अन्य डिटेल्स

बता दें रेलवे ने 4 ट्रेनों में डिब्बों को बढ़ाने का फैसला लिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस बारे में जानकारी दी है. आइए चेक करें लिस्ट किन ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई जा रही है-

जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस में बढ़ेंगे डिब्बे

ये भी पढ़ें–करोड़पति बना देगी सरकार की ये योजना, घर बैठे ऑनलाइन खोलें अकाउंट

जोधपुर से पुरी के बीच चलने वाली ट्रेन जोधपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 20814 में 1 सेकेण्ड एसी और 2 थर्ड एसी क्लास के डिब्बों का इजाफा किया जा रहा है. इसके साथ ही 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकेण्ड एसी, 7 थर्ड एसी, 6 स्लीपर क्लास, 3 जनरल क्लास, 1 पेंट्रीकार और 2 पावरकार सहित कुल 22 डिब्बे हो जाएंगे.

ट्रेन नंबर 20813 के भी बढ़ेंगे डिब्बे

ये भी पढ़ें– LIC Scheme: 1000 रुपये/महीना पेंशन चाहिए? तो इस स्कीम में लगाएं पैसा, जिदंगीभर मिलेगा फायदा

पुरी से जोधपुर तक चलने वाली ट्रेन पुरी-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 20813 में भी डिब्बे बढ़ाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन में 28 जून से 1 सेकेण्ड एसी और 2 थर्ड एसी क्लास के डिब्बे बढ़ाए जाएंगे. इसके साथ ही इस ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकेण्ड एसी, 7 थर्ड एसी, 6 स्लीपर क्लास, 3 जनरल क्लास, 1 पेंट्रीकार और 2 पावरकार डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे हो जाएंगे.

पुरी-अजमेर एक्सप्रेस में भी बढ़ेंगे डिब्बे

ट्रेन नंबर – 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस में 19 जून से 1 सेकेण्ड एसी और 1 थर्ड एसी क्लास के डिब्बे बढ़ जाएंगे. इसके साथ ही 2 सेकेण्ड एसी, 7 थर्ड एसी, 6 स्लीपर क्लास, 4 जनरल क्लास, 1 पेंट्रीकार और 2 पावरकार सहित कुल 22 डिब्बे हो जाएंगे. 

20824 में भी बढ़ेंगे डिब्बे

ये भी पढ़ें:- Mukesh Ambani Networth: इस बड़ी विदेशी कंपनी में होगी रिलायंस की हिस्सेदारी! मुकेश अंबानी का ये है मेगाप्लान

ट्रेन नंबर – 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस में 22 जून से 1 सेकेण्ड एसी और 1 थर्ड एसी क्लास डिब्बे बढ़ेंगे. इस ट्रेन में 2 सेकेण्ड एसी, 7 थर्ड एसी, 6 स्लीपर क्लास, 4 जनरल क्लास, 1 पेंट्रीकार और 2 पावरकार सहित कुल 22 डिब्बे हो जाएंगे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top