बिहार में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान में 162 आईईडी बरामद किए हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगाए गए हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के लिए अभियान जारी है.
Bihar News: बिहार में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान में 162 आईईडी बरामद किए हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगाए गए हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के लिए अभियान जारी है.सीआरपीएफ ने बताया कि पुलिस ने औरंगाबाद में 13 आईईडी नष्ट किए और पास की एक गुफा से एक-एक किलो वजन के 149 आईईडीएस बरामद किए गए और नष्ट कर दिए गए.
ये भी पढ़ें– Bihar Politics: नीतीश के रोके भी नहीं रुक रहे उपेंद्र कुशवाहा! अब सबके सामने दे दिया ये बड़ा बयान
पुलिस के इस अभियान में अभी तक किसी नक्सली के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है. 150 से ज्यादा आईईडी बरामद होने पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. अगर नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी संख्या में आईईडी कहां से आए और इसको लाने वाले कहां हैं.