All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Wagonr Tour: भूल जाएंगे Alto-Celerio! छुपा-रुस्तम है Maruti की यह सस्ती कार, माइलेज देती 34km पार

Maruti Cars in India: मारुति अपनी वैगनआर का एक ऐसा वेरियंट भी बेचती है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. खास बात है कि मारुति सुजुकी वैगनआर का यह छुपा रुस्तम वेरिएंट आपको नॉर्मल वेरिएंट से सस्ता मिल जाता है.

Wagonr Tour H3: मारुति सुजुकी की वैगनआर (Maruti Wagonr) एक पॉपुलर हैचबैक कार है. यह सस्ती होने के साथ ही आपको अच्छा स्पेस भी ऑफर करती है. जिसके चलते इसमें आसानी से 4 या 5 लोग बैठे जाते हैं. हालांकि मारुति अपनी वैगनआर का एक ऐसा वेरियंट भी बेचती है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. खास बात है कि मारुति सुजुकी वैगनआर का यह छुपा रुस्तम वेरिएंट आपको नॉर्मल वेरिएंट से सस्ता मिल जाता है. साथ ही माइलेज भी 34 किलोमीटर से ज्यादा का ऑफर करता है. 

ये भी पढ़ेंTata हारकर भी जीत गई, देखती रह गई Hyundai; काम नहीं आई कोई चालाकी

क्या है कीमत?

इस मॉडल का नाम मारुति सुजुकी वैगनआर टूर H3 (Maruti Suzuki Wagonr Tour H3) है. यह सिर्फ दो वेरिएंट- H3 और H3 CNG में आती है. जहां Tour H3 की कीमत 5.50 लाख रुपये है, वहीं सीएनजी वर्जन के लिए आपको 6.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) चुकाने होंगे. यह LXI, VXI जैसे वेरिएंट से कीमत में सस्ता है. उसकी वजह यह है कि इसे खास तौर पर टैक्सी ड्राइवर्स को सोचकर लाया गया है. हालांकि फिर भी इसमें फीचर्स की कोई कमी नहीं है. 

इंजन और माइलेज

Wagonr Tour H3 में 1.0 लीटर का के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर के साथ आता है, जिससे माइलेज बेहतर होता है. जहां पेट्रोल के साथ इसका माइलेज 24.5kmpl का है, वहीं सीएनजी में यह 34.73 Km प्रति किग्रा का माइलेज ऑफर करती है. 

ऐसे हैं फीचर्स

इसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं. फ्यूल टैंक कपैसिटी 32 लीटर की है और बूट स्पेस 341 लीटर का ऑफर किया जाता है. इसमें हीटर के साथ मैनुअल एयर कंडीशनर, फ्रंट और रियर इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स हैं, जो आपके सफर को आरामदायक बनाते हैं. 

ये भी पढ़ें–करोड़पति बना देगी सरकार की ये योजना, घर बैठे ऑनलाइन खोलें अकाउंट

इसमें सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है. कार में ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट टेंशनर और फोर्स लिमिटर, सेंट्रल डोर लॉकिंग और स्पीड लिमिटिंग फंक्शन जैसे फीचर्स हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top