Stock Market: पहले हाफ में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में कारोबार करते हुए देखे गए. हालांकि दूसरे हाफ में बाजार में धीरे-धीरे रिकवरी देखने को मिली और आखिर में शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. इसके साथ ही आज अडानी ग्रुप के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें– बाबा रामदेव की कंपनी के शेयर में बंपर बिकवाली, फिर 5 फीसदी टूटा स्टॉक, नहीं मिला कोई खरीदार
Adani Stock: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते की शुरुआत का पहला दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. 30 जनवरी 2023 को शेयर बाजार में पहले हाफ में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में कारोबार करते हुए देखे गए. हालांकि दूसरे हाफ में बाजार में धीरे-धीरे रिकवरी देखने को मिली और आखिर में शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. इसके साथ ही आज अडानी ग्रुप के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें– Share Market Opening : गिरकर संभला बाजार, सेंसेक्स फिर 60 हजार की ओर, आज कौन-से शेयर करा रहे कमाई
सेंसेक्स का पिछला बंद 59330.90 था. इसके बाद आज सेंसेक्स ने 59101.69 के स्तर पर ओपनिंग दी. सेंसेक्स ने शुरुआत गिरावट में देने के बाद 58699.20 तक का निचला स्तर छुआ. इसके बाद सेंसेक्स में रिकवरी भी देखने को मिली. सेंसेक्स ने आज 59644.24 का हाई लगाया. इसके साथ ही सेंसेक्स ने 169.51 अंक (0.29%) की तेजी के साथ 59500.41 के स्तर पर क्लोजिंग दी.
ये भी पढ़ें– 1 फरवरी 2023 से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा क्या असर
वहीं निफ्टी में भी आज शुरुआत गिरावट के साथ हुई. निफ्टी का पिछला बंद 17604.35 रहा. आज निफ्टी ने नुकसान के साथ 17541.95 अंक पर ओपनिंग दी. इसके बाद निफ्टी ने 17405.55 का आज लो लगाया. वहीं निफ्टी का आज का हाई 17709.15 रहा. आखिर में निफ्टी ने हरे निशान में क्लोजिंग दी. निफ्टी ने 44.60 अंक (0.25%) की तेजी के साथ 17648.95 के स्तर पर क्लोजिंग दी.
ये भी पढ़ें– ये 4 चीजें देखकर खरीदें Blutooth Speaker, सस्ते वाले में भी मिलेगी प्रीमियम ऑडियो क्वॉलिटी
वहीं आज अडानी ग्रुप के 4 शेयरों में बैक-टू-बैक लोअर सर्किट लगा है, जबकि अन्य शेयरों पर दबाव देखने को मिला. दूसरी तरफ गौतम अडानी समर्थित समूह ने हिंडनबर्ग के आरोपों पर 418 पन्नों की प्रतिक्रिया जारी की, जबकि यूएस-आधारित फर्म ने पलटवार भी किया है.
ये भी पढ़ें– ‘कड़वी’ हो सकती है चीनी! किसानों पर भी मौसम की मार, कम उत्पादन से सप्लाई सुस्त, जल्द बंद हो जाएंगी मिलें
बता दें कि अडानी का 20,000 करोड़ रुपये का FPO भी फोकस में है. समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने 27 जनवरी को एफपीओ लॉन्च किया और 31 जनवरी को बंद हो जाएगा. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 3112 और 3276 रुपये प्रति एफपीओ इक्विटी शेयर रखा गया है.
ये भी पढ़ें– CTET Admit Card 2023: सीटेट 2023 के एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करने का ये रहा डायरेक्ट लिंक
वहीं आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में Adani Enterprises, Bajaj Finance, UltraTech Cement, Bajaj Finserv, HCL Technologies रहे. इसके अलावा निफ्टी के टॉप लूजर्स में Power Grid Corporation, JSW Steel, Bajaj Auto, Larsen and Toubro, IndusInd Bank शामिल रहे. वहीं Capital Goods, Metal, Power, Oil & Gas आज 1-5 फीसदी डाउन रहे. इसके अलावा आईटी सेक्टर हरे निशान में दिखा.