US Shoots Down Chinese Surveillance Balloon: चीनी जासूसी गुब्बारे को शूट करने से पहले फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने उत्तरी कैरोलिना में विलमिंगटन, दक्षिण कैरोलिना में चार्ल्सटन और मर्टल बीच में हवाई अड्डों के लिए ग्राउंड स्टॉप जारी किया. यानी इन हवाई अड्डों पर सारी गतिविधियां पूरी तरह बंद कर दी गईं.
वॉशिंगटन: अमेरिका ने अपने समुद्र क्षेत्र (अटलांटिक सागर) के ऊपर मंडरा रहे चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराया है. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को उत्तरी अमेरिका में संवेदनशील सैन्य स्थलों को पार करने के बाद कैरोलिना तट पर संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया गया. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां अब मलबे को इकट्ठा कर रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जासूसी गुब्बारे को मार गिराने की मंजूरी दी थी और सैन्य अधिकारियों ने इसका समर्थन किया था. सर्विलांस बैलून को पहली बार इस सप्ताह की शुरुआत में मोंटाना के ऊपर देखा गया था. इस बैलून का आकार तीन बसों के बराबर है.
ये भी पढ़ें– Spy Balloon पर US-China में बढ़ा तनाव, भड़के अमेरिका ने लिया ये बड़ा फैसला
चीन का कहना है कि अमेरिका द्वारा गुब्बारे को मार गिराना ‘अंतरराष्ट्रीय अभ्यास का गंभीर उल्लंघन’ है. उसने अमेरिका को इसका नतीजा भगुतने की धमकी भी दी है. चीनी जासूसी गुब्बारे को शूट करने से पहले फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने उत्तरी कैरोलिना में विलमिंगटन, दक्षिण कैरोलिना में चार्ल्सटन और मर्टल बीच में हवाई अड्डों के लिए ग्राउंड स्टॉप जारी किया. यानी इन हवाई अड्डों पर सारी गतिविधियां पूरी तरह बंद कर दी गईं. शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने गुब्बारे को नीचे गिराने की चेतावनी दी थी, जिसका मलबा जमीन पर लोगों और संपत्ति के लिए खतरा पैदा कर सकता था. अमेरिकी रक्षा सचिव एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश के बाद हमारे लड़ाकू विमानों ने दक्षिण कैरोलिना तट पर अटलांटिक सागर के ऊपर चीनी निगरानी गुब्बारे को मार गिराया.
एंटनी ब्लिंकन ने रद्द किया चीन दौरा
चीन ने कहा कि यह गुब्बारा रास्ता भटक गया है. लेकिन अमेरिका ने इसे गंभीरता से लिया और उसके रक्षा सचिव एंटली ब्लिंकन ने अपना चीन दौरा रद्द कर दिया. इससे पहले अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर पैट राइडर ने कहा था कि नोराड (North American Aerospace Defense Command) इस जासूसी गुब्बारे पर करीबी नजर बनाए हुए है. अमेरिकी सरकार ने संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने कहा था कि गुब्बारा वाणिज्यिक हवाई क्षेत्र से काफी ऊंचाई पर है और इससे जमीन पर लोगों को कोई खतरा नहीं है. जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मायले और अमेरिकी उत्तरी कमान के जनरल ग्लेन वैनहर्क ने जमीन पर लोगों की सुरक्षा के संभावित खतरे के मद्देनजर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.
ये भी पढ़ें– इस देश में सैलरी को बढ़ाने को लेकर मचा बवाल, 10 साल में की गई सबसे बड़ी स्ट्राइक
चीन ने कहा- बैलून रास्ता भटक गया
चीन ने माना कि यह बैलून रास्ता भटक गया था. साथ ही उसने इस मुद्दे पर शांति बरतने की अपील की. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की अगले सप्ताह होने वाली चीन की यात्रा का रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा, अमेरिका को ऐसे मुद्दों पर अपना रवैया बदलना चाहिए. अमेरिकी आसमान पर संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे की उड़ान ने दोनों देशों की राजनयिक स्तर पर बातचीत को पटरी से उतार दिया है, साथ ही उनके बीच तनावपूर्ण रिश्तों को स्थिरता देने के प्रयासों को भी विफल कर दिया है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के वक्त के शीर्ष राजनयिक डैनियल रसेल ने कहा कि इस घटना ने दोनों देशों के कूटनीतिक रिश्तों को बड़ी हद तक खराब कर दिया है.