Best Smartwatch: स्मार्टवॉच का सही ऑप्शन तलाश नहीं पा रहे हैं तो इनमें से कोई भी ऑप्शन चुनना आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है क्योंकि यह ना सिर्फ किफायती है बल्कि इनमें स्टाइल का भी खास ध्यान रखा गया है.
Cheapest Smartwatch: स्मार्टवॉच खरीदना आजकल जरूरत बन गया है क्योंकि ये आपको आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकती हैं साथ ही आपकी हेल्थ और एक्टिविटीज को भी मॉनिटर करती हैं. इसके साथ ही इन्हें स्टेटस सिम्बल की तरह भी देखा जाता है. अगर आप भी अपने लिए या अपने फैमिली मेंबर के लिए एक स्मार्टवॉच खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपको मार्केट में उपलब्ध सबसे सस्ते और प्रीमियम ऑप्शंस के बारे में बताने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें– एक साथ 2 स्मार्टफोन्स की बैटरी फुल करेगा ये धांसू पावरबैंक! बिजली रहे चाहे जाए नहीं रुकेगी चार्जिंग
OnePlus Nord Watch: इस स्मार्टवॉच को ग्राहक 4,999 रुपये में अपने घर ले जा सकते हैं और ये देखने में बेहद ही प्रीमियम नजर आती है, इसका डिस्प्ले साइज 1.78-इंच है. ये AMOLED डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच यूजर्स को काफी पसंद आ रही है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. इसमें हार्ट रेट, स्लीप, SpO2 के साथ स्टेप ट्रैकर मिल जाता है.
Gizmore GizFit Glow Luxe: अगर आप एक स्टाइलिश लुकिंग स्मार्टवॉच खरीदने की तैयारी में हैं जिसकी कीमत भी कम हो तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन रहेगी। इसकी कीमत 2,499 रुपये है. इसमें आपको 1.32-inch का HD AMOLED डिस्प्ले और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है. GizFit Glow Luxe एक धमाकेदार ब्लूटूथ calling smartwatch है जो ग्राहकों को काफी पसंद आई है.
ये भी पढ़ें– गदर मचा रहा वीडियो गेम वाला Smartphone कवर, फोन की बैटरी खत्म किए बगैर होगा टाइम पास
Amazfit Bip 3 Smartwatch: इस वॉच की कीमत 1,999 रुपये है. ये 60 स्पोर्ट्स मोड ऑफर करती है. इस स्मार्टवॉच 1.69-इंच के डिस्प्ले से लैस है और ये 5ATM वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है. ये एक मजबूत और स्टाइलिश स्मार्टवॉच है और इसकी अच्छी-खासी डिमांड है.
Realme Watch 3 Pro: ये स्मार्टवॉच 4,499 रुपये में उपलब्ध है. इसमें आपको AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है. ये स्मार्टवॉच बिल्ट इन GPS के साथ आती है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है.