06 फरवरी दिन सोमवार से हिंदू कैलेंडर का अंतिम माह फाल्गुन का प्रारंभ हुआ है. फाल्गुन माह में होली, महाशिवरात्रि, विजया एकादशी, रंगभरी एकादशी, सोमावती अमावस्या, होलिका दहन, फुलेरा दूज, आमलकी एकादशी, शनि प्रदोष, फाल्गुन पूर्णिमा जैसे व्रत और त्योहार आएंगे.
06 फरवरी दिन सोमवार से हिंदू कैलेंडर का अंतिम माह फाल्गुन का प्रारंभ हुआ है. फाल्गुन मास का शुभारंभ सौभाग्य योग में होना अत्यंत शुभ है. फाल्गुन माह व्रत और त्योहारों की दृष्टि से महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मास में विश्व प्रसिद्ध होली का त्योहार और भगवान शिव की पूजा का पर्व महाशिवरात्रि आते हैं. फाल्गुन माह में विजया एकादशी, रंगभरी एकादशी, सोमावती अमावस्या, होलिका दहन, फुलेरा दूज, आमलकी एकादशी, शनि प्रदोष, फाल्गुन पूर्णिमा जैसे व्रत और त्योहार आएंगे.
ये भी पढ़ें– पंचाक्षर स्त्रोत: महाशिवरात्रि पर कर लें ये पाठ, एक भी मनोकामना नहीं रहेगी अधूरी!
श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी बताते हैं कि इस साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 05 फरवरी दिन रविवार को रात 11 बजकर 58 मिनट पर शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 07 फरवरी को तड़के 02 बजकर 18 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर फाल्गुन माह का प्रारंभ 06 फरवरी सोमवार से हुआ है. फाल्गुन माह के दिन सौभाग्य योग, शोभन योग और अश्लेशा नक्षत्र है. सौभाग्य योग 06 फरवरी को दोपहर 03:26 बजे तक है, उसके बाद से शोभन योग है. आइए जानते हैं फाल्गुन माह के व्रत और त्योहारों के बारे में.
फाल्गुन माह के व्रत-त्योहार
06 फरवरी, दिन-सोमवार: फाल्गुन कृष्ण प्रतिपदा
09 फरवरी, दिन गुरुवार: द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी
13 फरवरी, दिन-सोमवार: सीता अष्टमी, कुंभ संक्रांति, मासिक कालाष्टमी व्रत
14 फरवरी, दिन मंगलवार: जानकी जयंती
ये भी पढ़ें– घर में रखें भगवान कृष्ण की प्रतिमा, बाल गोपाल से मिलता है संतान सुख, जानें किस मूर्ति को रखने से होता है क्या लाभ
16 फरवरी, दिन-गुरुवार: विजया एकादशी व्रत, गृहस्थ के लिए
17 फरवरी, दिन-गुरुवार: विजया एकादशी व्रत, वैष्णव के लिए
18 फरवरी, दिन-शनिवार: महाशिवरात्रि, शनि प्रदोष व्रत
20 फरवरी, दिन-सोमवार: सोमावती अमावस्या, फाल्गुन अमावस्या
21 फरवरी, दिन मंगलवार: फुलेरा दूज
23 फरवरी, दिन-गुरुवार: विनायक चतुर्थी
25 फरवरी, दिन शनिवार: मासिक स्कंद षष्ठी
27 फरवरी, दिन-सोमवार: होलाष्टक प्रारंभ
03 मार्च, दिन-शुक्रवार: रंगभरी एकादशी, आमलकी एकादशी
04 मार्च, दिन-शनिवार: शनि प्रदोष व्रत
07 मार्च, दिन-मंगलवार: होलिका दहन, फाल्गुन पूर्णिमा
08 मार्च, दिन-बुधवार: होली