All for Joomla All for Webmasters
समाचार

फाल्गुन माह 2023: इस महीने आएंगे महाशिवरात्रि से लेकर होली और सोमवती अमावस्या तक कई बड़े त्योहार

Falgun Month 2023: हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन का माह साल का आखिरी महीना होता है और इस महीने कई बड़े त्योहारों की धूम देखने को मिलती है.

ये भी पढ़ेंराहुल गांधी का सरकार पर हमला- ‘मोदी के PM बनते ही हुआ जादू; अडानी 609 नंबर से दूसरे पर आ गए’

Falgun Month 2023 Vrat Tyohar: हिंदू धर्म में प्रत्येक माह और दिन का अपना एक विशेष महत्व होता है. 6 फरवरी से फाल्गुन का महीना शुरू हो गया है जो कि हिंदू कैलेंडर का आखिरी महीना माना जाता है और इसका एक खास महत्व है. फाल्गुन माह में ही रंगों का पर्व होली आता है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसके अलावा महाशिवरात्रि, सोमवती अमावस्या, आमलकी एकादशी जैसे कई प्रमुख त्योहार फाल्गुन में ही आते हैं. आइए जानते हैं फाल्गुन माह में किस दिन पड़ेगा कौन सा त्योहार.

फाल्गुन माह 2023 व्रत-त्योहार

  • 9 फरवरी: द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी
  • 13 फरवरी: सीता अष्टमी, कुंभ संक्रांति, मासिक कालाष्टमी व्रत
  • 14 फरवरी: जानकी जयंती
  • 16 फरवरी: विजया एकादशी व्रत, गृहस्थ के लिए
  • 17 फरवरी: विजया एकादशी व्रत, वैष्णव के लिए
  • 18 फरवरी: महाशिवरात्रि, शनि प्रदोष व्रत
  • 20 फरवरी: सोमावती अमावस्या
  • 21 फरवरी: फुलेरा दूज
  • 23 फरवरी: विनायक चतुर्थी
  • 25 फरवरी: मासिक स्कंद षष्ठी
  • 27 फरवरी: होलाष्टक प्रारंभ
  • 3 मार्च: रंगभरी एकादशी, आमलकी एकादशी
  • 4 मार्च: शनि प्रदोष व्रत
  • 7 मार्च: होलिका दहन, फाल्गुन पूर्णिमा
  • 8 मार्च: होली

ये भी पढ़ें– Weather Update: जम्मू-कश्मीर में बारिश-हिमपात का अलर्ट, दिल्ली समेत इन राज्यों में ठंड से राहत; हरियाणा-पंजाब में अभी सताएगी सर्दी

महाशिवरात्रि 2023

महाशिवरात्रि का व्रत इस साल 18 फरवरी को रखा जाएगा और इसी दिन शनि प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है. यह व्रत भी भगवान शिव को समर्पित है और इसलिए महाशिवरात्रि का व्रत इस बार बहुत ही खास है. इस दिन व्रत करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और अगर आप संतान प्राप्ति की कामना रखते हैं तो प्रदोष व्रत भी अवश्य करें. इससे आपकी संतान सुख की जल्द प्राप्ति होगी.

ये भी पढ़ें– Shraddha Murder Case: कोर्ट के बंद कमरे में क्‍या हुआ आफताब के साथ? पुलिस ने वकील के हाथ में थमाई ये चीज

होली 2023

पंचांग के अनुसार ब्रज में बसंत पंचमी के दिन ही होली की शुरुआत हो जाती है. वहां अलग-अलग तरीकों से 40 दिनों तक होली का पर्व मनाया जाता है. मुख्य तौर पर होली वाले दिन वहां एक अलग ही धूम देखने को मिलती है. इस बार 7 मार्च को होलिका दहन और 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top