1 दिन में क्रूड की कीमतों में 4% तक की तेजी आई है जबकि आज $84 के करीब ब्रेंट में कारोबार हो रहा जबकि ब्रेंट कल $84 के ऊपर भी पहुंचा था। 3 दिनों में ब्रेंट 4.5% से ज्यादा चढ़ा है। WTI में आज $77 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़ें–Ration Card: आपका डीलर भी कम देता है राशन? एक ही दिन में आ जाएगा लाइन पर, आपको करना होगा ये काम
3 दिनों में WTI 5% से ज्यादा चढ़ा है। MCX पर कच्चा तेल 6400 के पार कारोबार कर रहा है। अमेरिका की क्रूड इन्वेंट्री 21 लाख बैरल घटी है। सऊदी अरब ने एशियाई देशों के लिए दाम बढ़ाया है। 6 महीनें में पहली बार सऊदी अरब ने भाव बढ़ाया है। नॉर्थ, साउथ EU और अमेरिका के लिए भी दाम बढ़े है। भूकंप से तुर्की का सेहान ऑयल टर्मिनल बंद हुआ।
चीन से मांग बढ़ने की उम्मीद से भी कच्चे तेल के भाव को सपोर्ट मिला है। RBI Policy: अगले वित्त वर्ष में 5.3 फीसदी पर रह सकती है महंगाई दर चीन में मांग में सुधार से भी कीमतों में तेजी आई है। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई को कम करने के लिए अतिरिक्त ब्याज दर में बढ़ोतरी की आवश्यकता होगी। यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने मंगलवार को कहा कि पिछले हफ्ते जारी किए गए बहुत मजबूत नौकरियों के आंकड़ों ने पुष्टि की है कि केंद्रीय बैंक के पास दरें बढ़ाने का रास्ता है।
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: RBI के रेपो रेट बढ़ाते ही सोने में लगी आग, जानिए चढ़कर कहां पहुंच गया रेट
US फेड चेयरमैन का बयान अमेरिकी फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कल कहा कि महंगाई अब कम होने लगी है लेकिन आर्थिक आंकड़ों के आधार पर ब्याज दरों में आगे भी बढ़ोतरी का दौर जारी रह सकता है। US फेड चेयरमैन ने कहा कि महंगाई में गिरावट की शुरूआत हो चुकी है। महंगाई कम होने में वक्त लगता है।
ये भी पढ़ें–Repo Rate: आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का किया एलान, होम लोन की EMI में होगा इजाफा
अभी भी महंगाई अनुमान से ऊपर है। इस साल महंगाई में तेज गिरावट की उम्मीद है। महंगाई ज्यादा रहने पर अनुमान से अधिक दरें बढ़ सकती हैं। क्रूड की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में ब्रेंट 1 फीसदी भागा है जबकि WTI 1 फीसदी चढ़ा है और एमसीएक्स 2 फीसदी की गिरावट आई है।