Delhi Excise Policy Case:दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित घोटाले की जांच कर रही ईडी ने वाईएसआरसीपी सांसद मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुन्टा को ईडी ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें– Delhi airport पर SpiceJet स्टाफ और यात्रियों के बीच तीखी बहस, इस वजह से हुआ हंगामा
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित घोटाले की जांच कर रही ईडी ने वाईएसआरसीपी (YSRCP) के लोकसभा सांसद मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी (Lok Sabha MP Magunta Sreenivasulu Reddy) के बेटे राघव मगुन्टा (Raghav Magunta) को ईडी ने गिरफ्तार किया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, राघव रेड्डी को दोपहर तक दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी राघव रेड्डी से पूछताछ की थी और पूछा था कि क्या दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के सरकारी पदाधिकारियों को एक बिचौलिए के माध्यम से शराब कार्टेल ने रिश्वत दी थी. आरोप था कि मगुन्टा परिवार दिल्ली में शराब का एक धंधा चला रहा था और पिछले कई सालों से शराब के कारोबार में है.
ये भी पढ़ें– दिल्ली में पानी का बढ़ा संकट, बीजेपी ने पुराना वीडियो दिखा केजरीवाल से पूछा- और कितने यूटर्न
ये भी पढ़ें– दिल्ली के एक और ‘मुगल गार्डन’ का बदला गया नाम, इस मशहूर जगह पर स्थित है यह पार्क
राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे व्यवसायी गौतम मल्होत्रा और तेलंगाना की मुख्यमंत्री की बेटी के कविता की ऑडिटर को दिल्ली आबकारी नीति मामले में क्रमशः ईडी, सीबीआई रिमांड पर भेज दिया. भारत राष्ट्र समिति एमएलसी के कविता का ऑडिटर चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बुचिबाबू गोरांटला को भी शराब घोटाले में तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया था.बुचीबाबू गोरंटला के जब्त मोबाइल फोन से बरामद व्हाट्सएप चैट की जांच से दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन के बारे में कुछ आपत्तिजनक तथ्य सामने आए हैं.