All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi airport पर SpiceJet स्टाफ और यात्रियों के बीच तीखी बहस, इस वजह से हुआ हंगामा

SpiceJet

Delhi Airport: दिल्ली-पटना फ्लाइट संख्या (8721) के एक यात्री ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ‘पहले तो एयरलाइन के कर्मचारियों ने कहा कि मौसम की समस्याओं के कारण उड़ान में देरी हो रही है, लेकिन बाद में तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए देरी हुई.’

ये भी पढ़ेंदिल्ली में पानी का बढ़ा संकट, बीजेपी ने पुराना वीडियो दिखा केजरीवाल से पूछा- और कितने यूटर्न

SpiceJet Airlines: पटना जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान के यात्रियों और एयरलाइन कर्मचारियों के बीच शुक्रवार सुबह (3 फरवरी) सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर तीखी बहस हुई. यह बहस तब शुरू हुई जब उड़ान में दो घंटे से अधिक की देरी से पैसेंजर भड़क गए. 

दिल्ली-पटना फ्लाइट संख्या (8721) के एक यात्री ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नई दिल्ली में हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से सुबह 7.20 बजे निर्धारित प्रस्थान था. यात्री ने कहा, ‘पहले तो एयरलाइन के कर्मचारियों ने कहा कि मौसम की समस्याओं के कारण उड़ान में देरी हो रही है, लेकिन बाद में तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए देरी हुई.’

ये भी पढ़ें– दिल्ली के एक और ‘मुगल गार्डन’ का बदला गया नाम, इस मशहूर जगह पर स्थित है यह पार्क

कई पैसेंजर स्टाफ के साथ बहस में उलझे
यात्री के अनुसार, ‘कई पैसेंजर्स उत्तेजित थे और एयरपोर्ट पर संबंधित एयरलाइन कर्मचारियों के साथ उड़ान के प्रस्थान में देरी को लेकर तीखी बहस में शामिल थे.’

विमान ने आखिरकार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी. पीटीआई -भाषा के मुताबिक इस मुद्दे पर स्पाइसजेट की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top