All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

क्या क्रेडिट कार्ड से e-wallet में लोड करते हैं पैसे, जानिए कितनी कट जाती है एक्स्ट्रा फीस, समझिए नफा-नुकसान

paytm

क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए अधिकांश लेन-देन पर कार्डधारक को रिवार्ड मिलता है. हालांकि अलग अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग फीस भी लग सकती है. 

नई दिल्‍ली. देश के ज्‍यादातर बैंक अच्‍छे क्रेडिट स्‍कोर वाले अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) ऑफर करते हैं. साथ ही क्रेडिट कार्ड लेने की प्रक्रिया भी काफी आसान कर दी है. लिहाजा, इस समय बड़ी संख्‍या में लोग क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. आज के समय में यूपीआई के अलावा लोग डिजिटल पेमेंट के लिए पेटीएम (Paytm,) फोनपे (PhonePe), मोबिक्विक (Mobikwik), अमेजन पे (Amazon Pay) जैसे ई-वॉलेट का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं.

लोग ई-वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से मनी ऐड करते हैं और फिर छोटे-छोटे पेमेंट लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. ई-वॉलेट के जरिए पेमेंट करने पर बार-बार ओटीपी या पिन नहीं डालना होता है. इस लिहाज इसे सुविधाजनक माना जाता है.

ये भी पढ़ें– SBI, HDFC और ICICI बैंक के कस्टमर खाते में हमेशा रखें इतने पैसे, बच जाएंगे जुर्माना से, ये रहे मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियम

क्‍या है फायदा?
क्रेडिट कार्ड के जरिए ई-वॉलेट में मनी लोड करने ग्राहकों को रिवॉर्ड्स प्वाइंट्स मिलते हैं. इसके अलावा रीपेमेंट के लिए आपको करीब 45 दिन का वक्‍त मिल जाता है, जिसके लिए कोई ब्‍याज भी नहीं चुकाना पड़ता. साथ ही कई क्रेडिट कार्ड पर निश्चित सीमा तक खर्च करने के बाद आपकी सालाना मेंटेनेंस फीस लौटा दी जाती है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से ई-वॉलेट में मनी ऐड करने पर कई बार कैशबैक भी मिलता है.

क्‍या है नुकसान?
क्रेडिट कार्ड से ई-वॉलेट में मनी ऐड करने पर एक्सट्रा चार्ज भी देना पड़ सकता है. आसान शब्‍दों में समझें तो अगर आपने ई-वॉलेट में 100 रुपये ऐड किया तो आपको 2-5 रुपये तक का एक्सट्रा चार्ज देना पड़ सकता है.

Paytm में 2.5 से 5 फीसदी तक एक्सट्रा चार्ज
पेटीएम की वेबसाइट के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेटीएम वॉलेट में पैसे लोड करने पर 2.5 फीसदी चार्ज लिया जाता है. साथ ही, अमेरिकन एक्सप्रेस, कॉर्पोरेट कार्ड या प्रीपेड कार्ड का उपयोग करके वॉलेट में पैसे लोड करने पर 3 फीसदी चार्ज लिया जाता है. उन यूजर्स पर 2 फीसदी तक का सरचार्ज लागू होता जिन्होंने क्रेडिट, कॉर्पोरेट या प्रीपेड कार्ड का उपयोग करके अपने वॉलेट में पैसे ऐड किया है और इसे बैंक अकाउंट में 5000 रुपये प्रति माह या उससे अधिक की राशि के लिए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं.

ये भी पढ़ें– Wheat Price: महंगाई में नहीं होगा आटा ‘गीला’, सरकार ने घटाए गेहूं के दाम

PhonePe में 2.65 फीसदी तक एक्सट्रा चार्ज
पेटीएम की वेबसाइट के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फोनपे वॉलेट में पैसे लोड करने पर 2.65 फीसदी तक एक्सट्रा चार्ज लिया जाता है.

Amazon Pay वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से लोड मनी हो चुका है बंद
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की पेमेंट यूनिट अमेजन पे वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से मनी लोड करने की प्रक्रिया बंद कर दी गई है. हालांकि आप डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग और यूपीआई के जरिए पैसे लोड कर सकते हैं.

Mobikwik में 2500 रुपये ऐड करने पर नहीं लगता एक्सट्रा चार्ज
मोबिक्विक वॉलेट में हर महीने आप 2500 रुपये तक क्रेडिट कार्ड से ऐड करते हैं तो कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top