All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बिहार जाने के लिए 4 होली स्पेशल ट्रेन की सौगात, हर यात्री को मिलेगा कंफर्म टिकट! जानिए टाइमिंग और शेड्यूल

Railways

भारतीय रेलवे ने होली के मद्देनजर दिल्ली और महाराष्ट्र से बिहार जाने के लिए 4 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें पटना-आनंद विहार, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, बरौनी-पुणे और जयनगर-मुंबई के बीच चलेगी. 

नई दिल्ली. मुंबई, दिल्ली और पुणे में रहने वाली बिहारवासियों को होली (Holi Special Train to Bihar) पर घर जाने के लिए ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि भारतीय रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये होली स्पेशल ट्रेनें पटना-आनंद विहार, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, बरौनी-पुणे और जयनगर-मुंबई के बीच चलेगी. ऐसे में इन महानगरों से बिहार की ओर जाने वाली मौजूदा गाड़ियों में भीड़भाड़ कम होगी और यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी.

ये भी पढ़ेंआपके पास इस सरकारी बैंक का है डेबिट कार्ड तो जेब पर बढ़ेगा बोझ, 13 फरवरी से बढ़ जाएंगे ये चार्जेज, जानिए यहां

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी. वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, ईसीआर के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर बीरेंद्र कुमार ने कहा कि पटना-आनंद विहार (03255) 9 मार्च से 24 मार्च के बीच चलेगी. यह ट्रेन हर गुरुवार और रविवार को रात 10.20 बजे पटना से छूटेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

(Image- Twitter)

आनंद विहार-पटना-आनंद विहार साप्ताहिक होली स्पेशल
वहीं, आनंद विहार पटना सुपरफास्ट (03256) आनंद विहार से वापसी में 10 मार्च से 24 मार्च तक हर शुक्रवार और सोमवार को चलेगी. यह गाड़ी आनंद विहार से रात साढ़े 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पटना पहुंचेंगी. यह दोनों ट्रेनें दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.

मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर वीकली होली स्पेशल
मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर (05271) 10 मार्च से 24 मार्च तक हर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर साढ़े 3 बजे चलेगी और रविवार को शाम साढ़े 4 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर (05272) वीकली स्पेशल 13 मार्च से 27 मार्च तक यशवंतपुर से हर सोमवार को साढ़े 7 बजे
चलेगी और बुधवार को दोपहर 12 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंFarmer Scheme: किसानों के लिए खुशखबरी! इस योजना में निवेश करें 50 रुपये और पाएं 35 लाख का रिटर्न, ऐसे करें अप्‍लाई

बरौनी-पुणे-बरौनी साप्ताहिक होली स्पेशल
बरौनी-पुणे वीकली होली स्पेशल (05279) 9 मार्च और 16 मार्च को बरौनी से दोपहर 12.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात को साढ़े 10 बजे पुणे पहुंचेगी. जबकि पुणे-बरौनी (05280) साप्ताहिक होली स्पेशल दिनांक 11 और 18 मार्च (शनिवार) को पुणे से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 13.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.

यह दोनों ट्रेनें समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव और अहमदनगर स्टेशनों पर रूकेगी.

जयनगर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई-जयनगर साप्ताहिक होली स्पेशल
जयनगर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई साप्ताहिक होली स्पेशल (05561 ) 11 से 25 मार्च तक शनिवार को जयनगर से रात्रि 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को दोपहर 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई पहुंचेगी. वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई-जयनगर साप्ताहिक होली स्पेशल (05562) 14 से 28 मार्च तक सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई से दोपहर डेढ़ बजे बजे चलेगी और बुधवार को सुबह 08.00 बजे जयनगर पहुंचेगी.

यह ट्रेन आते-जाते वक्त दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल और नासिक रोड स्टेशन पर रुकेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top