All for Joomla All for Webmasters
वित्त

बेटी की शादी में नहीं होगी पैसों की कमी, LIC की इस खास स्कीम से हो जाएगा सारा इंतजाम, रिटर्न सुनकर फंटी रह जाएंगी आंखें

LIC द्वारा कई ऐसी योजनाएं लॉन्च की गई हैं जो ग्राहकों की किसी खास जरूरत को पूरा करती है. ऐसी ही एक पॉलिसी है कन्यादान योजना. इसमें आपको हर दिन या महीने में कुछ रुपये जमा करने होंगे और पॉलिसी की मैच्योरिटी पर आपको एक बहुत बड़ी रकम दी जाएगी, जिससे आप बेटी शादी या पढ़ाई में लगा सकते हैं.

नई दिल्ली. LIC भारत में भरोसे का नाम है. इसकी योजनाओं में किया गया निवेश हमेशा आपको सुरक्षा की गारंटी के साथ रिटर्न का वादा करता है. एलआईसी विभिन्न आयु वर्ग और जरूरतों के हिसाब से पॉलिसी लेकर आती है. इसी तरह की एक पॉलिसी है एलआईसी कन्यादान योजना (LIC Kanyadan Policy). इसके फायदे इतने हैं कि आप गिनते-गिनते थक जाएंगे. इस योजना का मुख्य लक्ष्य है कि आपकी बेटी की शादी में या उसकी उच्च शिक्षा में पैसों की कमी ना होने दी जाए.

ये भी पढ़ें ITR Form For FY2022-23: सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म को किया नोटिफाई

अगर आप इस योजना के तहत हर दिन 121 रुपये (महीने में 3600 रुपये से कुछ अधिक) जमा करते हैं तो आपकी बेटी के 25 साल का होने पर आपको 27 लाख रुपये मिलेंगे. ध्यान रहे कि आप इस रकम को अपनी सुविधानुसार बढ़ा भी सकते हैं और आपका फंड भी उसी आधार पर बढ़ जाएगा. साथ ही हमने यहां 25 साल वाले प्लान की बात की है. यह प्लान आप चाहें तो घटा भी सकते हैं. इस योजना के तहत आप 13 साल से 25 साल के बीच कोई भी प्लान ले सकते है. आपको टर्म से 3 साल कम का प्रीमियम ही भुगतान करना होगा. उदाहरण के लिए अगर आप 25 साल वाला प्लान लेते हैं तो आपको भुगतान केवल 22 साल तक करना है. आप हर दिन, हम महीने, हर 4 महीने या हर 6 महीने पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंLIC Jeevan Azad Plan: गारंटीड रिटर्न, टैक्‍स में छूट के साथ डेथ बेनिफिट्स, जानिए LIC का ये खास प्‍लान

एलआईसी कन्यादान योजना में निवेश के प्रमुख फायदे

  • 121 रुपये हर दिन जमा करने पर 25 साल का टर्म पूरा होने पर 27 लाख रुपये मिलेंगे. (ज्यादा निवेश पर रकम बढ़ जाएगी)
  • आपको भुगतान टर्म से 3 साल कम का करना है.
  • अगर बीमा ग्राहक की पॉलिसी के टर्म के दौरान मौत हो जाती है तो तुरंत आर्थिक सहायता मिलेगी.
  • प्राकृतिक मौत पर 5 लाख रुपये और दुर्घटना में मौत पर 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.
  • पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को हर साल डेथ बेनिफिट दिए जाएंगे.
    अगर
  • इस प्लान में एलआईसी द्वारा हर साल जारी किए जाने वाला बोनस भी मिलेगा.
  • योजना में 3 साल तक निवेश करने के बाद लोन भी लिया जा सकता है.
  • यह पॉलिसी पूरी तरह टैक्स मुक्त है. (प्रीमियम पर अधिकतम छूट 1.50 लाख रुपये सालाना)
  • लड़की की शादी के बाद भी हर साल ताउम्र एलआईसी कुछ रकम भुगतान करेगी.

कौन हैं पात्र
इस योजना में निवेश के लिए बच्ची की उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए. साथ ही पिता की आयु 30 वर्ष से कम नहीं हो सकती है. योजना में निवेश के लिए आपसे आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, एडरेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, प्रपोजल फॉर्म और बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट भी मांग जाएगा. साथ ही पहला प्रीमियम कैश या चेक से भरा जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top