CBSE Board Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 आज, 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं.
ये भी पढ़ें– FY2022-23 के लिए PF पर 8% ब्याज दर तय कर सकती है सरकार, CBT के एक महीने के भीतर मिलने की संभावना
CBSE Board Exam Guidelines 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 आज, 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं.सीबीएसई बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov पर कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए पहले ही एडमिट कार्ड (CBSE Admit Card) जारी कर दिया है. सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 21 मार्च तक 76 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 115 विषयों के लिए 5 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें– Old Pension की मांग पर बड़ा अपडेट! मोदी सरकार उठाएगी यह कदम, राज्यों में भी लागू होगा नियम
38 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स
सीबीएसई (CBSE) की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, लगभग 38,83,710 लाख छात्र सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2023 (CBSE 10th and 12th Board Exam) में उपस्थित होंगे. 21,86,940 छात्र सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा देंगे और 16,96,770 छात्र सीबीएसई 12 बोर्ड में शामिल होंगे. सीबीएसई परीक्षा के दिन दिशानिर्देशों के अनुसार, छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे से पहले रिपोर्ट करना जरूरी है. निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पहले दिन की परीक्षा में टाइम से पहुंचे साथ ही एग्जाम से पहले सीबीएसई के दिशा-निर्देशों को भी पढ़ लें.
ये भी पढ़ें– Digital Lending को लेकर आरबीआई के नए नियम जारी, डिफॉल्ट होने पर देनी होगी रिकवरी एजेंट्स की जानकारी
छात्रों को परीक्षा हॉल के अंदर वर्जित वस्तुओं को न लें जाएं सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा हॉल के अंदर बताई गई वस्तुओं की अनुमति दी है. सीबीएसई एडमिट कार्ड 2023, स्कूल आईडी, स्टेशनरी की चीजें ही ले जाएं. किसी भी अन्य वर्जित सामना को न लें वरना एग्जाम में बैठने से रोका जा सकता है.