IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन से आपको दक्षिण भारत की यात्रा का मौका दे रहा है. इस टूर की शुरुआत 11 मार्च को होगी. अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. यहां पढ़ें पैकेज से जुड़ी बाकी जरूरी डिटेल्स.
ये भी पढ़ें– SBI के साथ करें बिजनेस, जब-जब लोग ATM से निकालेंगे अपना पैसा, तब-तब होती रहेगी आपकी कमाई
Dakshin Bharat Yatra: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर आपके लिए देश-विदेश के पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी अब आपको दक्षिण भारत की यात्रा का मौका दे रहा है. इस यात्रा के लिए आपको भारत गौरव ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. इस पैकेज के लिए 600 लोगों की सीट अवेलिबिलिटी तय की गई है.
कब से होगी पैकेज की शुरुआत?
9 रात और 10 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 11 मार्च से होगी. इस पैकेज के तहत आपको कन्याकुमारी, मदुरई, मल्लिकार्जुन, रामेश्वरम, तिरुपति घूमने का मौका मिलेगा. वहीं, अगर आप इस पैकेज के तहत घूमना चाहते हैं तो आप सीकर, जयपुर, सवाई माधोपुर और कोटा से ट्रेन बोर्ड कर सकते हैं. इस यात्रा की शुरुआत राजस्थान से होगी और राजस्थान में ही खत्म होगी.
ये भी पढ़ें– Indian Railways: गहरी नींद में भी नहीं छूटेगा स्टेशन, रेलवे की नई सुविधा से यात्रियों की बल्ले-बल्ले
Travel in style and comfort as you traverse through amazing historical temples and spectacular landscapes of South India with #irctc's DAKSHIN BHARAT YATRA. Grab your package NOW! https://t.co/HpNuvRzR3f
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 14, 2023
कहां-कहां घूमने का मौका?
11 मार्च को आप ट्रेन बोर्ड करेंगे. वहीं, 12 को आप ट्रेन में ही यात्रा कर रहे होंगे. तीसरे दिन आप रामेश्वरम पहुंचेंगे. यहां आपको रामनाथ स्वामी मंदिर घूमने का मौका मिलेगा. रात आप रामेश्वरम में ही रुकेंगे. चौथे दिन सुबह आप थोड़ी देर रामेश्वरम घूमेंगे. इसके बाद आप मदुरई के लिए रवाना होंगे. दोपहर में मदुरई पहुंच कर आप मदुरई के मंदिर घूमेंगे इसके बाद कन्याकुमारी के लिए रवाना होंगे. पांचवे दिन आप कन्याकुमारी के टूरिस्ट स्थानों पर घूमेंगे. इसके बाद तिरुपति के लिए रवाना होंगे. छठे दिन आप तिरुपति पहुंच कर मंदिर के दर्शन करेंगे. वहीं, रात का स्टे भी आप तिरुपति में ही करेंगे. सातवें दिन तिरुपति बालाजी के दर्शन के बाद आप कर्नूल के लिए रवाना होंगे. 8वें दिन आप मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे और वापसी के लिए ट्रेन बोर्ड करेंगे. नौवें दिन आपको ट्रेन में यात्रा करनी होगी. 10 वें दिन आप वापस सीकर पहुंचेंगे.
कितना होगा किराया?
इस पैकेज के तहत आपके पास बुकिंग कराने के लिए दो ऑप्शन होंगे. एक स्टैंडर्ड और दूसरा सुपीरियर. इनके किराय भी अलग-अलग होंगे.
ये भी पढ़ें– FD ही करानी है तो अपने शहर में खोजिए छोटे बैंक, ब्याज उम्मीद से कहीं ज्यादा, पैसे की गारंटी सरकार की
सुपीरिय बुकिंग का किराया:
अगर आप एक व्यक्ति के लिए बुकिंग कर रहे हैं तो आपको 38040 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दो लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 29260 रुपये खर्च करने होंगे. तीन लोगों के लिए आपको प्रति व्यक्ति 26340 रुपये खर्च करने होंगे.
स्टैंडर्ड बुकिंग का किराया:
अगर आप एक व्यक्ति के लिए बुकिंग कर रहे हैं तो आपको 33930 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दो लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 26100 रुपये खर्च करने होंगे. तीन लोगों के लिए आपको प्रति व्यक्ति 23490 रुपये खर्च करने होंगे.
ये भी पढ़ें– ITR Rebate: HRA से एक लाख रुपए तक बचा सकते हैं टैक्स, जानिए बचत की पूरी कैलकुलेशन
कैसे कराएं बुकिंग?
अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं. इसके अलाव आप 0141-4020192/193/194/198, 9717648888, 9717641764,8287930712, 8287930749 पर कॉल करके पैकेज से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.