पटना जिले के जेठुली गांव पार्किंग विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई, इस बीच इलाके में पुलिस बल की भारी तैनाती
ये भी पढ़ें– Bihar News: बिहार पुलिस त्योहारी में अश्लील गाने बजाने वालों पर कसेगी नकेल, अब कड़ा एक्शन होगा
पटना: बिहार की राजधानी पटना के बाहरी इलाके में एक गांव में आज रविवार को भीड़ ने कुछ इमारतों में आग लगा दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है, पुलिस ने बताया इस घटना में 5 लोग घायल और 2 की मृत्यु की सूचना है. घायलों की हालत नाज़ुक है. गांव के मुखिया समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.. घटना पटना जिले के जेठुली गांव की है, जहां पार्किंग विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इलाके में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है.
घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) और नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच) रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें– शिक्षक भर्ती घोटाला : 50 लाख तक बेचे जाते है टीचिंग भर्ती परीक्षा के पेपर, तय रेट का खुलासा
इस घटना में 5 लोग घायल और 2 की मृत्यु की सूचना है। घायलों की हालत नाज़ुक है। गांव के मुखिया समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य कुछ लोगों के भी नाम है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है: सैयद इमरान मसूद, SP सिटी, पटना https://t.co/6QuRwYYrdn pic.twitter.com/bb8ZsI54pE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2023
पटना के सिटी एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा, इस घटना में 5 लोग घायल और 2 की मृत्यु की सूचना है. घायलों की हालत नाज़ुक है. गांव के मुखिया समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य कुछ लोगों के भी नाम है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.
पटना सिटी एसपी मसूद ने कहा, आरोपी के घर आग लगाई गई थी,लेकिन अब हालात को काबू में कर लिया गया है. स्थानिय लोगों ने एसआई के सामने गोली चलाने की बात बताई है, अगर ऐसा कुछ हुआ है तो ये गंभीर मामला है. इस दिशा में जांच की जा रही है.
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.