प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों विशेषकर जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए शुक्रवार को बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें–Delhi Bike Taxi: दिल्ली की सड़कों पर जल्द दौड़ेगी बाइक टैक्सी! सरकार कर रही राइड एग्रीगेटर नीति पर विचार
वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की जी20 बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए स्थिरता, भरोसा और वृद्धि प्रदान करना समूह के लिए बहुत अधिक आवश्यक है.
ये भी पढ़ें–ITR फॉर्म में क्या हुए ये बड़े बदलाव, जानें डिटेल्स
भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत पहला महत्वपूर्ण कार्यक्रम वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की यह बैठक है.
पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक वित्त एवं अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व आप ऐसे समय कर रहे हैं जब दुनिया गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना कर रही है. कोविड-19 महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को जो झटका दिया है वह एक सदी में एक बार होने वाला घटनाक्रम है. इसके बाद के प्रभावों से अनेक देश, विशेषकर विकासशील अर्थव्यवस्थाएं अब भी उबर नहीं पाई हैं. दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भू-राजनीतिक तनाव भी बढ़ रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व की जनसंख्या आठ अरब को पार कर चुकी है लेकिन ऐसा लग रहा है कि सतत विकास लक्ष्यों को लेकर प्रगति धीमी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें–5 हजार रुपये में 50 लाख का बीमा! परिवार की सुरक्षा के लिए LIC का खास प्लान
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और ऋण के उच्च स्तरों जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने की खातिर हमें बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करना होगा और इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा.
ये भी पढ़ें– ICICI Bank FD rates 2023: आज से बदल गया डिपॉजिट रेट, ₹5 लाख जमा 5 साल में ब्याज से ₹2.07 लाख कमाई, कैलकुलेशन
पीएम ने यह भी कहा कि भविष्य को लेकर भारत के उपभोक्ता तथा उत्पादक आश्वस्त एवं आशावादी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि आप समान सकारात्मक भावना को वैश्विक अर्थव्यवस्था तक पहुंचाने में सक्षम होंगे.’’
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल का भाव जारी, जानिए आपके शहर में कितनी चुकानी होगी रकम
गौरतलब है कि भारत 1 दिसंबर 2022 को इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण किया और 2023 में देश में पहली बार जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा. G20 शिखर सम्मेलन 2023 इस वर्ष भारत में आयोजित किया जाएगा. यह नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा. यह अंतरराष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता, पर्यावरण परिवर्तन, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन और सतत विकास के लिए है.