पटना.आधार कार्ड आज एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है. इसकी आवश्यकता तकरीबन हर जगह हो जाती है. अगर ऐसे में आपके आधार में भी कुछ गलतियों को ठीक करना है, या किसी चीज को आप अपने आधार में सही करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. इतना ही नहीं, अगर आपको आपके आधार में कोई सुधार नहीं भी करना हो, तब भी आपको ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से आपने आधार कार्ड को रिन्यूअल करवाना होगा.असल में यूआईडीएआई ने कहा है कि यदि आपका आधार 10 साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है, तो आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप अपनी ‘पहचान के प्रमाण’ और ‘पते के प्रमाण’ के दस्तावेजों को अपलोड कर इसे फिर सत्यापित करें. ऑनलाइन अपलोड करने का शुल्क 25 रुपये और ऑफलाइन के लिए 50 रुपये है.
ये भी पढ़ें-:HDFC के बाद ICICI बैंक ने दी खुशखबरी, FD पर बढ़ाया ब्याज.. ग्राहकों की बल्ले-बल्ले
10 साल पूरा होने पर करना होगा अपडेट
जिन लोगों का आधार कार्ड बने 10 साल से ज्यादा समय हो गया है, उन्हें इसे अपडेट कराना होगा. यानी 10 साल में आपने एक बार भी अपडेट नहीं किया है, तब आपको यह करना होगा. आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम और पता अपडेट करना होगा.आधार कार्ड आज सभी के लिए लगभग जरूरी हो गया है. जिनके पास भी आधार कार्ड नहीं है, वह सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-:5 हजार रुपये में 50 लाख का बीमा! परिवार की सुरक्षा के लिए LIC का खास प्लान
आधार को पैन से लिंक करना भी अनिवार्य
सरकार ने आधार कार्ड से पैन को लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने कहा कि जिन लोगों ने 31 मार्च तक अपने पैन को आधार कार्ड से नहीं जोड़ा, उनका पैन कार्ड 31 मार्च के बाद से बेकार हो जाएगा.
ऐसे करें अपने आधार को अपडेट
ये भी पढ़ें– ICICI Bank FD rates 2023: आज से बदल गया डिपॉजिट रेट, ₹5 लाख जमा 5 साल में ब्याज से ₹2.07 लाख कमाई, कैलकुलेशन
आधार कार्ड अब पहचान पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा रहा है. नागरिकों को सभी बैंकिंग सुविधा के लिए, मोबाइल फोन के सिम के लिए और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड ही मांगा जाता है. अगर आपको अपने आधार में सुधार करवाना हो, तो आप इस प्रक्रिया को अपना सकते हैं.
आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट Uidai.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद मोबाइल नंबर और ओटीपी से लॉगिन करें.
इसके बाद कैप्चा भरकर Send OTP पर क्लिक करें
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल का भाव जारी, जानिए आपके शहर में कितनी चुकानी होगी रकम
अब अपने फोन नंबर पर आए OTP को भरकर सब्मिट पर क्लिक करें
इसके बाद आपको ऑनलाइन आधार सर्विस पर जाना होगा.
इसके बाद सूची में नाम, पता, लिंग, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर की लिस्ट दिखेगी.
अब आप जो भी जानकारी अपडेट करना चाहते है, उसे सिलेक्ट कर सकते हैं.
What do you want to Update ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद नए पेज पर आपको कैप्चा देकर OTP वेरिफिकेशन करना होगा.
फिर Save and Proceed पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा.
आप चाहें तो बिना ऑनलाइन अप्वाइंटमेट लिए सीधे ऑफलाइन माध्यम से जाकर भी अपने आधार को अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको सभी जरूरी दस्तावेज की मूल प्रति अपने साथ रखना होगा.
13 साल पहले हुई थी आधार की शुरुआत
आधार कार्ड बनाने की शुरुआत 29 सितंबर 2010 को पहला आधार कार्ड जारी करने के साथ हुई थी. इसे बायोमेट्रिक बनाया गया है. आंखों की स्कैनिंग से लेकर हाथों की सभी अंगुलियों के फिंगर प्रिंट को कैप्चर किया जाता है. सरकार के पास यूआईडीएआई (UIDAI) के जरिए सभी का डाटा रखा गया है. यह संस्था इसका पूरा संचालन करती है. वेबसाइट के माध्यम से काफी काम किए जा सकते हैं.