म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में निवेश करने पर निवेशकों को अच्छा फायदा हुआ है. लिहाजा, लोग म्यूचुअल फंड्स की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. लेकिन म्यूचुअल फंड्स में निवेश से पहले कुछ जानकारियों के साथ सावधानी भी बरतनी जरूरी होती है.
नई दिल्ली. म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में निवेश करने पर निवेशकों को अच्छा फायदा हुआ है. लिहाजा, लोग म्यूचुअल फंड्स की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. लेकिन म्यूचुअल फंड्स में निवेश से पहले कुछ जानकारियों के साथ सावधानी भी बरतनी जरूरी होती है. जानकारों की मानें तो, अगर कोई पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करने जा रहा हो तो लार्ज कैप फंड उसकी पहली पसंद होनी चाहिए. बेस्ट म्यूचुअल फंड स्कीम को चुनने से पहले किन अहम बातों पर ध्यान देना चाहिए यहां उसके बारे में जानकारी दी गई है. यहां बताए गए पहलुओं को समझ लेने के बाद आप म्यूचुअल फंड निवेश के लिए बेहतर विकल्प को चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें– FD पर ये बैंक दे रहे हैं आकर्षक ब्याज, फिक्स्ड रिटर्न के साथ पाएं टैक्स में छूट और 80C का लाभ
म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर आपको ये तो बताते हैं कि कैसे आपका पैसा एक निश्चित अवधि में बढ़ेगा. लेकिन ये नहीं बताते हैं कि किस म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने से आपका पैसा बढ़ेगा. लिहाजा, मार्केट रिसर्च कर या विशेषज्ञों की सलाह के बाद ही इनमें निवेश करना चाहिए.
1. म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को बाजार पर नजर बनाए रखनी चाहिए. अगर शेयर बाजार अपने पीक से 20 प्रतिशत गिरे तो लार्ज कैप से मिड कैप में स्विच कर जाना चाहिए. इसका कारण यह है कि बड़ी कंपनी के शेयर 20-30 प्रतिशत टूटेंगे तब छोटी और मध्यम कंपनियों के शेयर 50-60 प्रतिशत तक गिर सकते हैं.
2. म्यूचुअल फंड स्कीम का रिव्यू करते समय, आपको अपने इनवेस्टमेंट टार्गेट यानी फाइनेंशियल गोल को तय करके ही निवेश की शुरुआत करनी चाहिए. निवेश स्कीम में रिस्क और अपनी रिस्क सहने की क्षमता और फाइनेंशियल टार्गेट को हासिल करने के लिए आपके पास कितना समय है इन सब पहलुओं पर विचार कर लेने के बाद ही आप उस म्यूचुअल फंड का चुनाव कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– रिटायरमेंट के बाद भी नहीं होगी पैसे की किल्लत, मिलेगी बंपर इनकम; अपनाएं ये अचूक तरीका
3. म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करने से पहले निवेशक को सेलेक्टेड स्कीम के पिछले रिकार्ड को चेक कर लेना चाहिए. निवेशक को ये जान लेना चाहिए कि क्या सेलेक्टेड म्यूचुअल फंड ने लगातार लॉन्ग टर्म परफार्मेंस किया है, या क्या इसने पिछले कुछ सालों में शानदार परफार्मेंस के बाद खराब दौर को भी देखा है.
4. अपना फंड चुनते समय, आपको उस फंड मैनेजर को ध्यान में रखना चाहिए जो इनवेस्टमेंट मैं डेट का सख्ती से पालन करता हो. आपको उन फंड मैनेजर से दूरी बनाए रखना चाहिए जो बार-बार अपनी इनवेस्टमेंट स्टाइल में बदलते रहते हैं.
5. म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले फंड के रिस्क प्रोफाइल को चेक कर लें. हालांकि रिस्क-फ्री इनवेस्टमेंट जैसी कोई चीज नहीं होती है, फिर भी कुछ म्यूचुअल फंड दूसरों की तुलना में कम जोखिम भरे होते हैं.