All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

बालों पर इस्तेमाल करें मस्टर्ड एंड कैस्टर ऑयल मिक्सचर, कई परेशानियों से मिलेगी निजात, हेयर ग्रोथ भी होगी फास्ट

Mustard and Castor Oil for Hair: हेयर केयर रूटीन में कई लोग सरसों के तेल का इस्तेमाल करते हैं. मगर क्या आप सरसों के तेल के साथ अरंडी का तेल लगाने के फायदे जानते हैं. बता दें कि मस्टर्ड एंड कैस्टर ऑयल का मिक्सचर लगाने से आप ना सिर्फ बालों की हेयर ग्रोथ को बूस्ट कर सकते हैं बल्कि बालों को लम्बा, घना और मजबूत भी रख सकते हैं.

Mustard and Castor Oil for Hair: बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए कई लोग हेयर केयर रूटीन में ऑयलिंग ट्राई करते हैं. वहीं हेयर केयर में सरसों के तेल का इस्तेमाल भी काफी आम होता है. मगर क्या आपने कभी बालों पर मस्टर्ड ऑयल के साथ कैस्टर ऑयल (Mustard and castor oil) का मिक्सचर लगाया है. जी हां, कुछ खास तरीकों से बालों पर सरसों के तेल और अरंडी के तेल का इस्तेमाल करके आप हेयर ग्रोथ को आसानी से बूस्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Beauty tips: बदसूरत बोलकर कोई नहीं चिढ़ाएगा! चेहरे पर लगाएं ये चीज, मेकऑवर देखकर जल जाएंगे लोग

मस्टर्ड एंड कैस्टर ऑयल को हेयर केयर का बेस्ट फॉर्मूला माना जाता है. इन दोनों ऑयल्स को मिक्स करने लगाने से आप ना सिर्फ हेयर ग्रोथ को ट्रिगर कर सकते हैं बल्कि बालों की कई समस्याओं को भी चुटकियों में छुटकारा पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं हेयर केयर में मस्टर्ड एंड कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल और बालों पर इसके कुछ अमेजिंग फायदों के बारे में.

मस्टर्ड एंड कैस्टर ऑयल को मिक्स करें
कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. मगर कैस्टर ऑयल काफी गाढ़ा होता है. ऐसे में इसे डायरेक्ट बालों पर लगाने से आपके बाल चिपचिपे दिखने लगते हैं. इसलिए बालों में ऑयलिंग करते समय सरसों के तेल और अरंडी के तेल को बराबर मात्रा में मिक्स कर लें. इससे आपको बालों में तेल लगाते वक्त आसानी होगी.

ये भी पढ़ें- Tea With Namkeen: चाय के साथ खूब खाते हैं नमकीन? कहीं भुगतना न पड़े इस आदत का खामियाजा

मस्टर्ड एंड कैस्टर ऑयल लगाने का तरीका
मस्टर्ड एंड कैस्टर ऑयल लगाने के लिए दोनों ऑयल्स को मिक्स करके हल्का गुनगुना कर लें. अब इस मिक्सचर को डायरेक्ट बालों पर अप्लाई करें और कुछ देर तक हल्के हाथों से हेयर मसाज करें. इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और आपकी हेयर ग्रोथ तेज होने लगेगी. बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में 2-3 बार इस नुस्खे को ट्राई करें.

मस्टर्ड एंड कैस्टर ऑयल लगाने के फायदे
सरसों के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जिससे स्कैल्प को स्टिमुलेट रखने में मदद मिलती है. वहीं पोषक तत्वों से भरपूर कैस्टर ऑयल को भी हेल्दी फैट्स का बेस्ट सोर्स माना जाता है. ऐसे में बालों पर मस्टर्ड एंड कैस्टर ऑयल लगाकर आप हेयर फॉल, डैंड्रफ और ड्राई हेयर्स से निजात पा सकते हैं. जिससे आपके बाल लम्बे, घने, मजबूत और आकर्षक भी दिखने लगते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top