All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Beauty tips: बदसूरत बोलकर कोई नहीं चिढ़ाएगा! चेहरे पर लगाएं ये चीज, मेकऑवर देखकर जल जाएंगे लोग

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए ऑरेंज पीन फेस मास्क लेकर आए हैं. ऑरेंज पीन फेस मास्क आपके चेहरे पर मौजूद गंदगी का परत को हटाने में मददगार साबित होता है. वहीं इससे आपके चेहरे पर मौजूद पिंपल्स के निशान और टैनिंग को भी आसानी से रिमूव किया जा सकता है.

how to apply orange peel on face: संतरे के छिलके विटामिन सी की अच्छी मात्रा से भरपूर होते हैं जोकि आपकी सेहत से लेकर ब्यूटी के लिए लाभकारी साबित होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए ऑरेंज पीन फेस मास्क लेकर आए हैं. ऑरेंज पीन फेस मास्क आपके चेहरे पर मौजूद गंदगी का परत को हटाने में मददगार साबित होता है. वहीं इससे आपके चेहरे पर मौजूद पिंपल्स के निशान और टैनिंग को भी आसानी से रिमूव किया जा सकता है. जिससे आपकी रंगत में सुधार होता है और आपको गोरी, जवां और चमकदार त्वचा पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (how to apply orange peel on face) ऑरेंज पीन फेस मास्क कैेसे बनाएं….

ये भी पढ़ें- Holi 2023: मन भरके खेल सकेंगी होली, बस त्योहार के पहले और बाद में बालों का ऐसे रखें ख्याल

संतरे के छिलके को कैसे करें अप्लाई (how to apply orange peel on face)

पहला तरीका

ऑरेंज पीन फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले संतरे के छिलकों को मिक्सर जार में डालकर अच्छी तरह से पीस लें. फिर आप इसमें एक चम्मच शहद डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद आप तैयार फेस मास्क को अपने साफ चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें. फिर आप इसको अच्छी तरह से सुखाकर फेस वॉश कर लें. अखिर में आप फेस पर कोई मॉइश्चराइज लगाना न भूलें. इससे आपकी स्किन पहले से ज्यादा रिफ्रेश और ग्लोइंग नजर आएगी. 

ये भी पढ़ें- बच्चों को भी हो सकती है सोशल एंग्जायटी, 7 तरीकों से दूर होगी समस्या, तुरत बढ़ेगा कॉन्फिडेंस

दूसरा तरीका

ऑरेंज पीन फेस मास्क बनाने के लिए आप आप सबसे पहले एक बाउल में संतरे का पाउडर, 1 छोटी चम्मच दूध और 4 बूंद नारियल तेल डालें. फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर मास्क तैयार कर लें. फिर आप इसको अपने साफ चेहरे पर लगाकर चेहरे की अच्छी तरह से स्क्रबिंग करें. फिर आप फेस को पानी से अच्छी तरह से वॉश कर लें. इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर मौजूद सारी डेड स्किन आसानी से रिमूव हो जाती है. इससे आपकी रंगत में सुधार और चमक को बढ़ाने में मदद मिलती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top