All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

बार-बार खराब हो जाते हैं कार के ब्रेक, तो बंद कीजिए कार को कोसना, चलाने वाले में हो सकती है खोट

electric_car

Break Pads in Car: कार के ब्रेक यदि जल्दी-जल्दी खराब हो रहे हैं तो ध्यान देने की जरूरत है कि कहीं आप ड्राइविंग के दौरान कुछ गलतियां तो नहीं कर रहे हैं.

नई दिल्ली. कार के सबसे इंपॉर्टेंट पार्ट्स में से एक इसके ब्रेक होते हैं. इनके खराब होने पर किसी भी समय हादसा हो सकता है. हालांकि ब्रेक्स इतनी जल्दी खराब नहीं होते हैं और खराब होने से पहले कई संकेत भी आपको मिलने लगते हैं. लेकिन यदि आपकी कार के ब्रेक्स बार बार जल्दी खराब हो रहे हैं तो संभल जाएं. शायद खराबी आपकी गाड़ी में नहीं है, ऐसा हो सकता है कि ब्रेक खराब गलत तरीके से ड्राइव करने के कारण हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सस्ती 7 सीटर कारों के लिए करें थोड़ा इंतजार, मारुति ला रही 2 नए मॉडल

ऐसे में ये जानना जरूरी है कि ब्रेक के खराब होने के क्या कारण होते हैं और किस तरह से ड्राइव करने के चलते ब्रेक्स खराब हो जाते हैं. इस समस्या से बचने के लिए कुछ आसान बातों को फॉलो कर आप अपनी गाड़ी और खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

अचानक न लगाएं ब्रेक
कार को ालने के दौरान अचानक कार के ब्रेक को न लगाएं. इससे ब्रेक पैड्स डिस्क या ड्रम से अचानक चिपकते हैं और ये तेजी से घिसते हैं. इसलिए ब्रेक अचानक लगाने से बचें और इन्हें आराम से प्रेस करें. गाड़ी को एक नियंत्रित गति में चलाएं जिससे अचानक ब्रेक लगाने की जरूरत न पड़े.

ये भी पढ़ें- Mahindra Thar सहित इन 10 कारों पर मिल रहा 2.5 लाख तक का डिस्काउंट, जल्द उठाएं मौके का फायदा

तेज न चलाएं गाड़ी
कार को कभी भी ओवर स्पीड न करें. ये आपके लिए तो सुरक्षित होगा ही साथ ही आपकी कार को भी कम नुकसान पहुंचाएगा. तेज स्पीड में गाड़ी चलाने से ब्रेक पैड्स तेजी से घिसते हैं. ऐसे में आपके ब्रेक्स जल्दी जल्दी खराब होंगे.

तेज स्पीड में भी आराम से रोकें गाड़ी
कभी हाईवे पर या किसी खाली सड़क पर यदि आपकी कार की स्‍पीड ज्यादा हो जाती है और ब्रेक लगाने की जरूरत पड़े तो इन्हें समय रहते यानि आगे की गाड़ी और आपकी गाड़ी के बीच एक डिस्टेंस रखकर ही ब्रेक लगाना शुरू करें. आराम से ब्रेक लगाने पर आपको भी झटका नहीं लगेगा और ब्रेक्स भी सही रहेंगे.

ये भी पढ़ें- 65 हजार में घर ले आएं मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली कार, चेक करें डील

जरूरत से ज्यादा न हो वजन
ओवरलोडिंग न करें. इससे कार का माइलेज कम होगा, इंजन पर लोड आएगा और ब्रेक भी जल्दी खराब होंगे. ओवरलोड होने पर ब्रेक्स पर भी कार रोकने के लिए ज्यादा लोड पड़ता है. ऐसे में ब्रेक पैड्स तेजी से खराब होते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top