All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

इटली में अचानक समंदर के अंदर समा गई नाव, 12 बच्चों समेत 59 लोगों के मरने से मचा हाहाकार

Migrant Shipwreck In Italy: नाव तुर्की से रवाना हुई थ और अफगानिस्तान, ईरान और कई अन्य देशों के लोगों को ले जा रही थी. इस नाव को सुबह कैलाब्रिया के पूर्वी तट पर एक समुंदर के किनारे स्थित सहारा स्टेकाटो डी कट्रो के पास पहुंचना था, लेकिन इससे पहले ही इटली के तट पर इतना बड़ा हादसा हो गया. प्रांतीय सरकार के एक अधिकारी मैनुएला कर्रा ने बताया कि इस दुर्घटना में 81 लोग बचाए गए हैं. उनमें से 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें–  Iran Missile Test: ईरान की नई क्रूज मिसाइल ने दुनिया की उड़ाई नींद, ट्रंप को मारने की धमकी, यूक्रेन जंग में भी होगा इस्तेमाल?

रोम: इटली में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है. तुर्की से प्रवासियों को लेकर यूरोप आ रही एक नाव दक्षिणी इतालवी तट के पास चट्टानों से टकरा गई, जिसमें 12 बच्चों सहित करीब 59 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कइयों के लापता होने की आशंका भी जताई जा रही है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, माना जा रहा है कि नाव पर 150 से 200 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में 81 लोगों को बचाया गया है. कई अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह नाव तुर्की से रवाना हुई थी और अफगानिस्तान, ईरान और कई अन्य देशों से लोगों को ले जा रही थी. इस जहाज को सुबह कैलाब्रिया के पूर्वी तट पर समंदर के किनारे स्थित सहारा स्टेकाटो डी कट्रो के पास पहुंचना था. लेकिन इससे पहले ही इटली के तट पर इतना बड़ा हादसा हो गया. प्रांतीय सरकार के एक अधिकारी मैनुएला कर्रा ने बताया कि नाव की तबाही में 81 लोग बचाए गए हैं. उनमें से 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें–  China: कोयला खदान धंसने से 50 लोग दबे, चीन ने आनन-फानन में बंद की तलाश

घटनास्थल का दौरा करने वाले आंतरिक मंत्री माटेओ पिआंतेदोसी ने कहा कि 20-30 लोग अभी भी लापता हो सकते हैं. इतालवी पुलिस ने कहा कि नाव चार दिन पहले इज़मिर के पश्चिमी तुर्की बंदरगाह से रवाना हुई थी और शनिवार देर रात को यूरोपीय संघ की सीमा एजेंसी फ्रोंटेक्स द्वारा संचालित एक विमान द्वारा इतालवी तट से लगभग 74 किमी (46 मील) की दूरी पर देखा गया था. पुलिस ने कहा कि इसे रोकने के लिए गश्ती नौकाओं को भेजा गया था, लेकिन खराब मौसम ने उन्हें बंदरगाह पर लौटने के लिए मजबूर कर दिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top