Home Remedies For Eye Fatigue And Irritation: आंखें हमारे शरीर का एक नाजुक अंग हैं. इसके प्रति थोड़ी सी भी लापरवाही नुकसान पहुंचा सकती है. अगर आपकी आंखों मे थकान और जलन की समस्या है तो आप घरेलू उपायों की मदद से आराम पा सकते हैं.
Home Remedies For Eye Fatigue And Irritation: मौसम बदल रहा है. ऐसे में घर के बाहर धूल और प्रदूषण से भरी हवा की वजह से आंखों में खुजली और जलन हो सकती है. यही नहीं, कई लोगों को घंटों स्क्रीन पर काम करने की वजह से भी आंखों में थकान की समस्या परेशान कर रही है. तीखी धूप और दूषित हवा की वजह से कई बार आंखों में ड्राइनेस की समस्या भी बढ़ी है जो धीरे-धीरे आंखों को थकाने का काम करते हैं. ऐसे में अगर हम घर पर रहकर कुछ सिंपल उपायों को अपनाएं तो काफी आराम मिल सकता है. ये उपाय काफी असरदार हैं और आसान भी हैं. आइए जानते हैं कि आंखों की थकान और जलन को दूर करने के लिए क्या कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– ऐसे लोग भूलकर भी न पहनें रुद्राक्ष, हो सकते हैं बुरे परिणाम, जानें सही नियम
वेबएमडी के मुताबिक, आंखों में अधिक तनाव होने की वजह से कई बार आंखों में जलन, फोकस करने में परेशानी, ड्राइनेस, आंखों से पानी आना, डबल विजन, साफ नजर नहीं आना, गर्दन, कंधा या बैक में दर्द आदि हो सकता है. ऐसे में आप अगर अच्छी नींद लें और आंखों को रेस्ट दें तो काफी फायदा मिल सकता है. इसके अलावा कुछ सिंपल उपाय भी फायदेमंद होते हैं.
आंखों की थकान और जलन को दूर करने के उपाय
ठंडे पानी का इस्तेमाल
आंखों में अगर जलन या थकान हो तो आप आंखों में पानी के छींटे डालें. इससे आंखों में ठंढ`क पहुंचेगी और आप बेहतर महसूस करेंगे. आप हाइड्रेशन का भी ख्याल रखें और भरपूर पानी पिएं. इससे शरीर डिटॉक्स होगा और परेशानी घटेगी.
खीरा का इस्तेमाल
आप खीरे की मदद से भी आंखों की जलन और थकान को दूर कर सकते हैं. इसके लिए आप खीरे की पतली स्लाइस काट लें और इसे फ्रिज में रख दें. जब भी आंखों में जलन हो आप इन स्लाइस को आंखों के ऊपर रखें. 10 से 15 मिनट तक आंखों को बंद कर आराम करें. आंखों को ठंडक मिलती है.
ये भी पढ़ें– होली पर रंगों से हो जाए स्किन एलर्जी, तुरंत अपनाएं 5 घरेलू नुस्खे, मिनटों में मिलेगा आराम
ठंडे दूध का इस्तेमाल
आंखों में आराम दिलाने के लिए आप दूध का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आप कटोरी में थोड़ा सा ठंडा दूध लें और उसमें रुई डुबाकर आंखों के ऊपर रखें. कुछ देर आंखों को बंद रखें और फिर उंगलियों से हल्की मालिश करें. इससे आंखों का संक्रमण दूर होगा और आंखों में फ्रेशनेस आएगी.
गुलाब जल का इस्तेमाल
आंखों की थकान दूर करने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल जरूर करें. इसके लिए आप एक कॉटन पैड लें और उस पर गुलाब जल डालें. अब इसे आंखों पर लगाएं. लेट जाएं और 20 मिनट बाद इसे आंखों से हटाएं.