Steve Smith To Continue As Australia’s Captain: नियमित कप्तान पैट कमिंस अभी ऑस्ट्रेलिया से नहीं लौट रहे हैं. वह अभी सिडनी में ही रुकेंगे.
ये भी पढ़ें– ये मत कहना की धोनी का आखिरी सीजन होगा.. माही ने शुरू की IPL की तैयारी.. CSK ने शेयर किया VIDEO
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में तीन दिन के अंदर ही भारत को नौ विकेट से पटखनी देकर चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार वापसी कर ली. इस मैच में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ऑस्ट्रेलिया के लिए कार्यवाहक कप्तान की भूमिका में दिखे थे और अब वह अहमदाबाद में नौ मार्च से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस की वापसी को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है.
ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि टीम प्रबंधन कमिंस के साथ लगातार संपर्क में है. उन्होंने कहा कि कमिंस की उपलब्धता पर जल्द ही चर्चा की जाएगी. मैकडोनाल्ड ने पत्रकारों से कहा, ” वह अभी भी अपने घर पर हैं और बीमार मां की देखभाल कर रहे हैं. इस कठिन समय में हम सब उनके और उनके परिवार के साथ हैं.”
ये भी पढ़ें– मोहम्मद शमी की वापसी तय… टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद में आर-पार की लड़ाई.. क्या पिच में होगा बदलाव?
रिपोर्ट की मानें तो, नियमित कप्तान पैट कमिंस अभी ऑस्ट्रेलिया से नहीं लौट रहे हैं. वह अभी सिडनी में ही रुकेंगे. कमिंस अपनी बीमार मां की देखभाल की देखभाल के लिए दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. वह तीसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ने वाले थे लेकिन उन्होंने मुश्किल समय में अपने परिवार के साथ ही रहने का फैसला किया. उनकी गैरमौजूदगी में स्मिथ ने तीसरे टेस्ट में टीम की कमान संभाली और कंगारुओं को शानदार जीत दिलाई.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में धमाकेदार वापसी करते हुए मेजबान भारत को नौ विकेट से रौंद दिया. हार के बावजूद भारत अभी सीरीज में 2-1 से आगे है.
ये भी पढ़ें– WPL 2023: गुजरात की टीम का बड़ा फैसला, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इस खिलाड़ी को किया शामिल
ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए आधिकारिक रूप से क्वालीफाई कर लिया है. भारत को अब लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए चौथा और अंतिम टेस्ट हर हाल में जीतना ही होगा. भारतीय टीम अगर ड्रॉ खेलती है तो फिर डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.