All for Joomla All for Webmasters
खेल

मोहम्मद शमी की वापसी तय… टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद में आर-पार की लड़ाई.. क्या पिच में होगा बदलाव?

भारतीय टीम 9 मार्च से अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भिड़ेगी. शुरुआती तीनों टेस्ट मैच में पिच ने अहम रोल निभाया है. तीनों टेस्ट मैच तीन दिन के भीतर खत्म हो गए. अब सबकी नजरें नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर टिक गई है. सभी के मन में एक ही सवाल है कि चौथे टेस्ट में भी भारत स्पिन के अनुकूल पिच पर कंगारुओं से दो दो हाथ करेगा?

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की क्रिकेट टीमें 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच में आमने सामने होंगी. टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस टेस्ट को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के साथ साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि कंगारुओं ने जिस तरह से तीसरे टेस्ट मैच में भारत को उन्हीं के जाल में फंसाया, उससे तो अब एक बात तय है कि टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच के लिए शायद ही टर्निंग विकेट तैयार कराए. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की प्लेइंग इलेवन में वापसी संभव है.

ये भी पढ़ेंWPL 2023: गुजरात की टीम का बड़ा फैसला, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इस खिलाड़ी को किया शामिल

मोहम्मद शमी को टीम मैनेजमेंट ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत तीसरे टेस्ट में आराम दिया था. भारतीय टीम प्रबंधन ने मेडिकल स्टाफ के परामर्श से आईपीएल (IPL 2023) के ज्यादातर मैचों को खेलने वाले और वनडे वर्ल्ड कप की योजना में शामिल तेज गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन की योजना बनाई है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से खेली जाएगी वनडे सीरीज
शमी शुरुआती दो टेस्ट खेले थे और वह वनडे टीम का भी हिस्सा हैं. इंदौर टेस्ट में टीम में उनकी जगह उमेश यादव को शामिल किया गया था. शुरुआती तीन टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 24 ओवर गेंदबाजी की है और 17 से 22 मार्च तक खेले जाने वाले तीनों वनडे में उनके अंतिम एकादश में शामिल रहने की संभावना है. ऐसे में उन्हें मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में विश्राम दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ का एक हाथ टीम इंडिया पर पड़ा भारी, रोहित-द्रविड़ का टूटेगा सपना! VIDEO

मौजूदा सीरीज में शमी ने की है बेहतरीन गेंदबाजी
शमी मौजूदा सीरीज में अब तक सबसे बेहतर तेज गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने दो मैचों में 30 ओवर गेंदबाजी की है और सात विकेट चटकाए हैं. मोटेरा की सूखी पिच पर टीम को उनकी अधिक जरूरत होगी. ऐसी पिच रिवर्स स्विंग के लिए अनुकूल हो सकती है. राज्य संघ के सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से पिच को लेकर कोई विशेष निर्देश नहीं मिला है. यहां आखिरी मैच जनवरी में रेलवे और गुजरात के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया था. तब रेलवे ने पहले बैटिंग करते हुए 500 से ज्यादा रन बनाए थे.

3 दिन के भीतर खत्म हुए तीनों टेस्ट मैच
4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. सीरीज के तीनों टेस्ट मैच 3 दिन के भीतर खत्म हो गए. भारत ने नागपुर टेस्ट मैच पारी और 132 रन से जीता था जबकि दिल्ली टेस्ट में मेजबान ने मेहमानों को 6 विकेट से हराया. इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से शिकस्त दी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top